जयपुर के कई नामी स्कूलों को बम से उड़ा देने की धमकी हिल उठा पुलिस प्रशासन

Jaipur News : राजधानी जयपुर में आज कई नामी स्कूलों को बम से उड़ा देने की धमकी मिलने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. इन स्कूलों को यह धमकियां तड़के चार बजे मेल के जरिए दी गई है. उसके बाद इन स्कूलों में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

जयपुर के कई नामी स्कूलों को बम से उड़ा देने की धमकी हिल उठा पुलिस प्रशासन
विष्णु शर्मा. जयपुर. राजधानी जयपुर के कई नामी स्कूलों को आज बम से उड़ा देने की धमकी दी गई है. सोमवार को अलसुबह मिली इन धमकियों के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पुलिस अधिकारी बम स्क्वायड और डॉग स्क्वायड लेकर धमकी मिलने वाली स्कूलों में दौड़ पड़े. वहां पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. धमकी 6 से ज्यादा प्राइवेट स्कूलों को दी गई है. इनमें सेंट जेवियर्स, सेंट मदर टेरेसा, जयश्री पेड़ीवाल और माहेश्वरी स्कूल शामिल हैं. पुलिस के अनुसार सोमवार को करीब 4 बजे कई नामी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी वाले ई-मेल मिले. उसके बाद उन स्कूलों के प्रबंधन ने तत्काल इस बारे में जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारियों को सूचना दी. इससे पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. तत्काल पुलिस अमले को अलर्ट किया गया. पुलिस फोर्स बम स्क्वायड और डॉग स्क्वायड लेकर स्कूलों में पहुंची और उनमें सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है. कई आलाधिकारी अलग-अलग स्कूलों में पहुंचे. जयपुर एयरपोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकियां मिल चुकी हैं जयपुर के कई स्कूलों को बम ब्लास्ट की धमकी भरे मेल एक साथ किये गए हैं. पुलिस धमकी देने वालों का पता लगाने का प्रयास कर रही है. इसके लिए साइबर एक्सपर्ट की टीमें भी जुटी हैं. वहीं स्कूलों को बम से उड़ा देने की धमकी मिलने की खबर पाकर कई अभिभावकों को चिंता बढ़ गई. इससे पहले राजधानी दिल्ली में भी बड़े स्कूलों को बम धमाकों की धमकी देने के ई-मेल मिलने का मामला सामने आ चुका है. वहीं हाल ही में जयपुर एयरपोर्ट को भी बम से उड़ाने की कई बार धमकियां मिल चुकी हैं. आज जयपुर सीरियल बम ब्लास्ट की बरसी भी है खास बात यह भी है कि आज जयपुर सीरियल बम ब्लास्ट की बरसी भी है. जयपुर में 13 मई 2008 को परकोटे में सीरियल बम ब्लास्ट हुए थे. उनमें दर्जनों लोगों की जान चली गई थी. जयपुर सीरियल बम ब्लास्ट की बरसी को देखते हुए पुलिस पहले से ही अलर्ट मोड पर है. शहर के मंदिरों और संवेदनशील इलाकों में आज सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. पुलिस कमिश्नरेट में नॉर्थ जिले की पुलिस विशेष निगरानी बरत रही है. पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने इन इलाकों में विशेष गश्त और निगरानी के निर्देश दिए हैं. परकोटे के प्राचीन मंदिरों और बाजारों में पुलिस के जवान तैनात किये गए हैं. अभय कमांड कंट्रोल रूम से भी सीसीटीवी के जरिये निगरानी रखी जा रही है. Tags: Crime News, Jaipur news, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : May 13, 2024, 10:18 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed