ट्रक में थे कई नीले ड्रम ढक्कन खुलते ही निकली ऐसी चीज कि पुलिस भी हुई हैरान

Bihar News: यूपी-बिहार के बलथरी चेकपोस्ट पर कुचायकोट थाने की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने एक ट्रक में हरियाणा से लाई गयी 98 ड्रम शराब के साथ यूपी-बिहार के तीन माफियाओं को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि ये शराब लोकसभा चुनाव में खपाने की साजिश थी, जिसे पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नाकाम किया है.

ट्रक में थे कई नीले ड्रम ढक्कन खुलते ही निकली ऐसी चीज कि पुलिस भी हुई हैरान
रिपोर्ट- गोविंद कुमार  गोपालगंज. लोकसभा चुनाव की दूसरे चरण की वोटिंग से पहले गोपालगंज पुलिस ने दो करोड़ की स्प्रिट जब्त किया है. यूपी-बिहार के बलथरी चेकपोस्ट पर कुचायकोट थाने की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने एक ट्रक में हरियाणा से लाई गयी 98 ड्रम शराब के साथ यूपी-बिहार के तीन माफियाओं को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि ये शराब लोकसभा चुनाव में खपाने की साजिश थी, जिसे पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नाकाम किया है. पुलिस ने जो ट्रक पकड़ा है उसके अंदर नीले रंग की ड्रम में एक-दो लीटर नहीं, बल्कि 19 हजार 600 लीटर स्प्रिट हरियाणा से तस्करी कर लाई जा रही थी, जिसे लोकसभा चुनाव में खपाने की साजिश थी. पुलिस ने शराब माफियाओं की इस साजिश को दूसरे चरण की वोटिंग से पहले नाकाम कर दिया और यूपी-बिहार के बलथरी चेक पोस्ट पर ट्रक समेत स्पिरिट को जब्त कर लिया है. जप्त स्प्रिट की कीमत तकरीबन 2 करोड़ रुपए बताई जा रही है. पहले भी मिली थी बड़ी खेप एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि दो करोड़ की स्प्रिट के साथ उत्तर प्रदेश के शामली जिला के झिनझाना थाना क्षेत्र के टकराना निवासी शराब माफिया साजिद अली, उमर फारूक और पूर्वी चंपारण के रक्सौल थाना क्षेत्र के ब्लॉक रोड निवासी आलोक कुमार को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस इस कार्रवाई में बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिक की जांच कर रही है. बता दें, इसके पहले भी होली में पुलिस ने दो ट्रकों से तकरीबन 40 हजार लीटर स्प्रिट को जब्त किया था. कार्रवाई से मचा हड़कंप गोपालगंज पुलिस की इस कार्रवाई के बाद शराब में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं, पुलिस ने यूपी-बिहार के सभी चेक पोस्ट पर शराब की तस्करी रोकने के लिए चौकसी भी बढ़ा दी है. पुलिस उम्मीद जता रही है कि इस कार्रवाई के बाद शराब की तस्करी में कमी आएगी. . Tags: Bihar News, Gopalganj news, Loksabha ElectionsFIRST PUBLISHED : April 25, 2024, 17:23 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed