बजरंग दल देशभर में क्‍यों खड़ा करना चाहता है युवाओं की फौज जानें पूरी प्‍लानिंग

Bajrang Dal Latest Updates: VHP नेता मिलिंद परांडे ने गुरुवार को बताया कि बजरंग दल हिन्दू युवाओं को जोड़ने का काम करेगा. डिजिटल प्लेटफॉर्म पर जो भी ज्वाइन करेगा, उससे वीएचपी के लोग मिलेंगे. बजरंग दल से जुड़ने वाले युवाओं को अलग से प्रशिक्षण दिया जाएगा.

बजरंग दल देशभर में क्‍यों खड़ा करना चाहता है युवाओं की फौज जानें पूरी प्‍लानिंग
नई दिल्‍ली. विश्व हिंदू परिषद की युवा इकाई बजरंग दल एक बड़ा अभियान शुरू करने जा है. इस अभियान के पीछे बड़ा मकसद है. 6 नवंबर 2022 से देशभर के युवाओं को बजरंग दल के साथ जोड़ने की मुहिम शुरू होने जा रही है. यह अभियान 20 नवंबर तक चलेगा, जिस दौरान देशभर के 50 लाख युवाओं को संगठन से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है. विश्व हिंदू परिषद ( VHP) के सेक्रेटरी जनरल मिलिंद परांडे ने न्यूज 18 इंडिया को बताया कि इस्लामिक हिंसा, हिंदुओं के खिलाफ बढ़ रही है घटनाएं और गौवंश के खिलाफ घटनाओं से निपटने के लिए इस अभियान की शुरुआत होने जा रही है. मिलिंद परांडे ने बताया कि युवाओं को अगर बजरंग दल में प्लेटफॉर्म देंगे तो युवा बेहतर काम कर सकेंगे और देशभर में गोवंश के खिलाफ हो रहे अत्याचार, हिंदुओं के खिलाफ घटनाएं और लव जेहाद जैसी घटनाओं से निपटा जा सकेगा. मुरादाबाद में बजरंग दल ने बंद कराई मुस्लिम युवक की जूस दुकान, लगाया ये आरोप  क्‍या है प्‍लानिंग? मिलिंद परांडे ने बताया कि वीएचपी का युवक संगठन बजरंग दल है. गोरक्षा का काम सबसे ज्यादा बजरंग दल के सदस्‍य ही कर रहे हैं. बजरंग दल डेढ़ से 2 लाख गोवंश को बचाने का काम करता है. उन्‍होंने बताया कि पूरे देश में बजरंग दल का एक आकर्षण है. अमरावती में हुई घटनाओं के बाद बजरंग दल ने हेल्पलाइन नम्बर जारी किया. उन्‍होंने बताया कि ‘ज्वाइन बजरंग दल’ नाम से एक अभियान शुरू किया जा रहा है. वीएचपी के डिजिटल माध्यम से देशभर के युवा इससे जुड़ सकेंगे. सबसे पहले डिजिटल पोर्टल पर युवा जुड़ेंगे फिर जिस प्रांत से वो युवा सम्बंध रखता है, उस प्रांत के वीएचपी दफ्तर से यदि वह आधिकारिक तौर से जुड़ना चाहेगा तो उसे हितचिंतक प्रोग्राम में शामिल कराया जाएगा. वीएचपी मेंबरशिप प्रोग्राम को हितचिंतक प्रोग्राम कहा जाता है. मिलिंद परांडे ने बताया कि पुलिस, मिलिट्री अपना काम कर रही है, लेकिन हिंदू समाज अपनी रक्षा के लिए खुद सक्षम है. इसके लिए बड़ी संख्या में युवाओं को जोड़ा जा रहा है. युवाओं को किया जाएगा प्रशिक्षित VHP नेता मिलिंद परांडे ने गुरुवार को बताया कि बजरंग दल हिन्दू युवाओं को जोड़ने का काम करेगा. डिजिटल प्लेटफॉर्म पर जो भी ज्वाइन करेगा, उससे वीएचपी के लोग मिलेंगे. बजरंग दल से जुड़ने वाले युवाओं को अलग से प्रशिक्षण दिया जाएगा. समाज सेवा के लिए क्या करना चाहिए, हिंदुओं की रक्षा के लिए क्या करना चाहिए, लव जेहाद से किस तरह से निपटना है या फिर गौवंश की रक्षा के लिए युवा क्या कर सकता है, इन तमाम मुद्दों पर युवाओं को ट्रेनिंग दी जाएगी. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Bajrang dal, National NewsFIRST PUBLISHED : October 20, 2022, 15:09 IST