जुबली हिल्स में फेक वोटर ID! तमन्ना-सामंथा-रकुल का निकला कॉमन पता
Jubilee Hills Bypoll Fake Voter ID Case: तेलंगाना के जुबली हिल्स उपचुनाव से पहले बड़ा खुलासा हुआ है. तमन्ना, सामंथा और रकुल प्रीत सिंह की फोटो वाले फर्जी वोटर आईडी कार्ड मिले, जिनमें दर्ज था एक ही पता. चुनाव आयोग ने शुरू की जांच.
