हाइलाइट्सहवाई अड्डे के पास स्थित एक होटल में बम धमाके को लेकर फोन किया था.जांच में पता चला कि होटल बम से उड़ाने की धमकी देने वाला एक शराबी था.उसके खिलाफ बीकेसी और वकोला पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है.
मुंबई: मुंबई के उपनगर वकोला स्थित एक लक्जरी होटल को कथित तौर पर पुलिस को फोन करके उड़ाने की धमकी देने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. फोन बृहस्पतिवार की रात आठ बज कर करीब 49 मिनट पर किया गया जिसके बाद एक जांच दल ने कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) और मोबाइल टॉवर की स्थिति के आधार पर आरोपी को पकड़ने का प्रयास शुरू कर दिया.
अधिकारी ने कहा, ‘हमारी जांच में पता चला कि आरोपी एक शराबी था और उसने बम से उड़ाने की धमकी मुंबई विश्वविद्यालय से दी थी. बीकेसी और वकोला पुलिस थाने में उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.’ नवी मुंबई पुलिस को हेल्पलाइन नंबर 112 पर अंधेरी स्थित एक मॉल, जुहू स्थित मल्टीप्लेक्स और हवाई अड्डे के पास स्थित एक होटल में बम धमाके को लेकर मंगलवार की सुबह एक फोन आया था.
ये भी पढ़ें- जलवायु परिवर्तन के खिलाफ पशु चराई की होगी अहम भूमिका, 16 साल लंबे शोध ने बताया
इस मामले में आजाद मैदान पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया और फिर जांच नवी मुंबई पुलिस को स्थानांतरित कर दी गई.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Maharashtra, Maharashtra News, Mumbai policeFIRST PUBLISHED : October 21, 2022, 19:45 IST