मैं बालिग होने का इंतजार करूंगा लड़की के परिवार ने ठुकराया प्रपोजल फिर

Love Affair Dangerous Outcome: आंध्र प्रदेश में एक ऐसी प्रेम कहानी सामने आई है, जिसका अंजाम देखकर पुलिस के साथ ही परिवारवाले भी सदमे में हैं. पुलिस ने इस पूरे मामले में चौंकाने वाली कहानी सुनाई है.

मैं बालिग होने का इंतजार करूंगा लड़की के परिवार ने ठुकराया प्रपोजल फिर
अनाकापल्ली (आंध्र प्रदेश). कहा जाता है कि प्‍यार-मोहब्‍बत इंसान को नम्र और संवेदनशील बनाता है, लेकिन हाल में ऐसी कई खबरें सामने आई हैं, जिनमें इसका परिणाम बिल्‍कुल ही उलट सामने आया है. अब आंध्र प्रदेश में एक ऐसी लव स्‍टोरी सामने आई है, जिसके बारे में सुनकर पुलिस-प्रशासन के साथ ही आमलोग भी हैरत में हैं. परिवार का तो बुरा हाल है. बताया जाता है कि आंध्र प्रदेश में एक शख्‍स को नाबालिग लड़की से प्रेम हो गया. उसने किशोरी के परिवारवाले के सामने प्रस्‍ताव रखा कि वह लड़की के बालिग होने तक इंतजार करेगा. उसके बालिग होने के बाद ही शादी करेगा, पर किशोरी के परिवारवालों ने युवक के प्रस्‍ताव को ठुकरा दिया. इसके बाद इसका चौंकाने वाला परिणाम सामने आया. नाबालिग लड़की के परिजनों की ओर से युवक के प्रस्‍ताव को ठुकराए जाने के कुछ दिन बाद ही किशोरी का शव बरामद हो गया. परिजनों ने उसी शख्‍स पर हत्‍या का आरोप लगाया. इसके बाद स्‍थानीय पुलिस ने युवक की तलाश शुरू कर दी. पुलिस ने बताया कि वॉन्‍टेड शख्‍स का शव किशोरी की लाश से तकरीबन 700 मीटर की दूरी से बरामद किया गया है. इसके बाद से हर कोई हैरत में है. परिजनों की हालत बेहद खराब है. पुलिस फिलहाल इस मामले की छानबीन कर रही है. बेटी के इंटरकास्‍ट लव अफेयर से नाराज था पिता, फादर्स डे के दिन कर दिया…पुलिस ने सुनाई न यकीन होने वाली कहानी पुलिस का सनसनीखेज खुलासा जानकारी के अनुसार, आंध्र प्रदेश में एक नाबालिग लड़की की हत्या करने के आरोप में वांछित 26 वर्षीय शख्स का शव अनाकापल्ली जिले के एक गांव में गुरुवार को मिला. अनाकापल्ली जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) के वी मुरली कृष्ण ने बताया कि सुरेश का शव सुबह करीब 7 बजे केजी पालेम गांव में मिला. कृष्ण ने बताया कि सुरेश का शव उस स्थान से करीब 700 मीटर दूर मिला है जहां उसने नाबालिग लड़की की कथित रूप पर हत्या की थी. उन्होंने कहा, ‘हमें शक है कि उसने (आरोपी युवक) जहरीला पेय पीकर आत्महत्या कर ली है.’ किशोरी से शादी करना चाहता था युवक आंध्र प्रदेश पुलिस ने शनिवार शाम को 14 वर्षीय लड़की की हत्या की सूचना के बाद सुरेश की तलाश शुरू की थी. सूत्रों के अनुसार, सुरेश लड़की से प्यार करता था और उससे शादी करना चाहता था. उसने वादा भी किया था कि वह लड़की के बालिग होने तक इंतजार करेगा, लेकिन लड़की के परिवार ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया. सुरेश के खिलाफ अप्रैल में पॉक्‍सो कानून के तहत मामला दर्ज कराया गया था और उसे गिरफ्तार भी किया गया था. हालांकि, उसे बाद में जमानत मिल गई, लेकिन वह जेल भेजे जाने और शादी का प्रस्ताव ठुकराने के लिए लड़की से रंजिश रखने लगा था. Tags: Andhra pradesh news, Crime NewsFIRST PUBLISHED : July 11, 2024, 17:52 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed