देवता नहीं चाहते हैं तो हमें भी वह काम नहीं करना चाहिए ऐसा क्यों बोली कंगना

Kangana Ranaut: हिमाचल प्रदेश के मंडी से भाजपा सांसद कंगना रनौत ने कुल्लू का दौरा किया और लोगों का आभार जताया. कंगना लगातार मंडी के बाद अब अपने संसदीय क्षेत्रों का दौरा कर रही हैं.

देवता नहीं चाहते हैं तो हमें भी वह काम नहीं करना चाहिए ऐसा क्यों बोली कंगना
मंडी. हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में बिजली महादेव रोपवे का विरोध कर रहे ग्रामीणों को कंगना रनौत का साथ मिला है. मंडी से भाजपा सांसद कंगना ने भी बिजली महादेव रोपवे का विरोध किया है. कुल्लू दौरे के दौरान कंगना ने चनसारी पंचायत में आयोजित नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम में शिरकत की और स्कूल के निर्माण का जायजा लिया. सांसद कंगना रनौत ने  बिजली महादेव और देवता माहूटी नाग से सिर झुका कर आशीर्वाद लिया. उधर, देवता के कारकूनों ने सांसद कंगना रनौत को देवता की चादर भेंट की. कंगना रनौत ने कहा कि आप लोगों ने मुझे वोट देकर चुनकर संसद में भेजा और इसके लिए मैं आप सभी का आभार प्रकट करती हूं. उन्होंने कहा कि मंडी संसदीय क्षेत्र में लोगों के बहुत काम हैं, जो करने हैं. उन्होंने कहा कि संसद की स्थिति ऐसी है कि एक अनार सौ बीमार और बजट का हमेशा अभाव रहता है. कंगना ने कहा कि बिजली महादेव रोपवे का जो मामला है, उसे लेकर मैं केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जी से बात भी की थी. उन्होंने कहा कि बिजली महादेव रोपवे के लिए सॉयल  सैंपल लेने टीम आई थी. लेकिन उसके बाद काम बंद है. देवता के जो आदेश है, वह सर्वोपरी  हैं और ऐसे में स्थानीय लोकल एमएलए  से लेकर कुछ लोग अपनी निजी स्वार्थ के लिए भी इसका निर्माण कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर ऐसी स्थिति है तो मैं फिर से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के पास जाऊंगी और उनसे बात करूंगी. उन्होंने कहा कि जो देवता नहीं चाहते हैं तो हमें भी वह काम नहीं करना चाहिए. आधुनिककरण अपनी जगह है, लेकिन हमारे समाज में देवताओं का आदेश सर्वोपरि हैं. उन्होंने कहा कि इसके अलावा ख़राहल घाटी के लिए सिंचाई पेयजल  की योजना को लेकर भी केंद्र सरकार से समक्ष आवाज उठाऊंगी. उन्होंने कहा कि जब मैं चुनाव के समय इस क्षेत्र में आई थी तो चंसारी क्षेत्र के लोगों ने मेरे समक्ष संसारी हाई स्कूल में छात्रों को बैठने के लिए भवन की व्यवस्था नहीं है. उन्होंने कहा कि आज मैंने इस स्कूल के लिए सांसद निधि से 19 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की है. सांसद कंगना नाथ ने क्षेत्र की जनता का वोट देने के लिए आभार प्रकट किया इस कार्यक्रम में पूर्व सांसद एवं पूरा विधायक महेश्वर सिंह, 2022 के प्रत्याशी नरोत्तम सिंह ठाकुर,भाजपा के युवा नेता दनवें सिंह और प्रदेश भाजपा सह प्रभारी अमित सूद मौजूद थे. क्या है बिजली महादेव रोपवे बता दें कि कुल्लू जिले में बिजली महादेव का मंदिर है. यहां पर रोपवे का निर्माण होना है. हालांकि, स्थानीय लोग इसका विरोध कर रहे हैं. लेकिन कुल्लू के विधायक सुंदर सिंह इसे लेकर लगातार प्रयासरत हैं. केंद्र सरकार की तरफ से रोपवे को लेकर बजट दिया गया है. Tags: Actress Kangana, Himachal Pradesh News Today, Kangana ranaut news, Kullu Manali NewsFIRST PUBLISHED : September 27, 2024, 10:20 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed