बीटेक की 10 पॉपुलर ब्रांच डिग्री मिलते ही लगेगी नौकरी लाखों में होगी सैलरी

Most Popular Engineering Courses: कंप्यूटर, मोबाइल, लैपटॉप, एयरोप्लेन, बिल्डिंग, होटल, मॉल.. आपके आस-पास जो कुछ भी है, वो किसी न किसी तरह की इंजीनियरिंग का कमाल है. अगर आप भी 12वीं के बाद बीटेक कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं तो जानिए इंजीनियरिंग के उन कोर्सेस के बारे में, जिनका स्कोप सबसे ज्यादा है. इनमें नौकरी भी जल्दी मिल जाती है.

बीटेक की 10 पॉपुलर ब्रांच डिग्री मिलते ही लगेगी नौकरी लाखों में होगी सैलरी
नई दिल्ली (Most Popular Engineering Courses). भारत में हर साल लाखों स्टूडेंट्स इंजीनियरिंग कोर्स में एडमिशन लेते हैं. बीटेक में एडमिशन लेने के लिए 12वीं मैथ विषय से पास करना जरूरी है. इंजीनियरिंग की बहुत ब्रांचेस होती हैं. किसी भी इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन लेने से पहले अपनी रुचि के साथ ही बीटेक ब्रांच का स्कोप भी पता कर लें. अगर आप 4 साल के बीटेक कोर्स के तुरंत बाद नौकरी करना चाहते हैं तो सबसे ज्यादा पॉपुलर ब्रांच की डिग्री लेना बेहतर रहेगा. बीटेक का फुल फॉर्म बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी है. आईआईटी, एनआईटी, ट्रिपल आईटी जैसे टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन के लिए जेईई परीक्षा पास करना जरूरी है. बीटेक की ज्यादा ब्रांच होने की वजह से एडमिशन के टाइम पर स्टूडेंट्स का कंफ्यूज होना नॉर्मल बात है (Most Popular BTech Courses). अगर आपका लक्ष्य लाखों, करोड़ों की सैलरी वाली नौकरी का है तो बीटेक की टॉप यानी सबसे ज्यादा पॉपुलर ब्रांच में एडमिशन ले सकते हैं (High Paying Jobs in India). Most Popular BTech Courses: बीटेक की 10 सबसे पॉपुलर ब्रांचेस 1- कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग (Computer Science Engineering): इस ब्रांच में स्टूडेंट्स को कंप्यूटर सॉफ्टवेयर के डेवलपमेंट, टेस्ट और इवैल्युएशन का काम सिखाया जाता है. सैलरी रेंज: 4 लाख से 15 लाख रुपये सालाना. 2- मैकेनिकल इंजीनियरिंग (Mechanical Engineering): मैकेनिकल इंजीनियर मशीनों और उपकरणों का डिजाइन, विकास और परीक्षण करते हैं. सैलरी रेंज: 3.5 लाख से 12 लाख रुपये सालाना. 3- इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (Electrical Engineering): इलेक्ट्रिकल इंजीनियर इलेक्ट्रिकल सिस्टम्स को डिजाइन और मैनेज करते हैं. सैलरी रेंज: 3.5 लाख से 12 लाख रुपये सालाना. यह भी पढ़ें- बीटेक की 10 कम पॉपुलर ब्रांच, डिग्री मिलते ही पक्की होगी लाखों वाली नौकरी 4- इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग: इस ब्रांच में स्टूडेंट्स को इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन सिस्टम्स के बारे में सिखाया जाता है. सैलरी रेंज: 3.5 लाख से 12 लाख रुपये सालाना. 5- सिविल इंजीनियरिंग (Civil Engineering): सिविल इंजीनियर बिल्डिंग, ब्रिज और रोड्स का निर्माण करते हैं. सैलरी रेंज: 3 लाख से 10 लाख रुपये सालाना. 6- एयरोस्पेस इंजीनियरिंग (Aerospace Engineering): एयरोस्पेस इंजीनियर एयरक्राफ्ट और स्पेसक्राफ्ट डिजाइन करते हैं. सैलरी रेंज: 5 लाख से 20 लाख रुपये सालाना. यह भी पढ़ें- बीटेक के बाद क्या करें? एमटेक, MBA से लेकर जानिए नौकरी तक के ऑप्शन 7- बीटेक इन बायोटेक्नोलॉजी (BTech in Biotechnology): बायोटेक्नोलॉजी इंजीनियर बायोलॉजिकल सिस्टम्स का अध्ययन करते हैं. सैलरी रेंज: 3 लाख से 10 लाख रुपये सालाना 8- बीटेक इन इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (BTech in IT): आईटी इंजीनियर सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर सिस्टम्स डिजाइन करते हैं. सैलरी रेंज: 4 लाख से 15 लाख रुपये सालाना. 9- मटीरियल साइंस इंजीनियरिंग (Material Science Engineering): मटीरियल साइंस इंजीनियर मटीरियल्स का अध्ययन करते हैं. सैलरी रेंज: 3 लाख से 10 लाख रुपये सालाना. यह भी पढ़ें- इन देशों में बहुत सस्ती है इंजीनियरिंग की पढ़ाई, बीटेक के लिए यहीं लें एडमिशन 10- न्यूक्लियर इंजीनियरिंग (Nuclear Engineering): न्यूक्लियर इंजीनियर न्यूक्लियर रिएक्टर्स डिजाइन करते हैं. सैलरी रेंज: 5 लाख से 20 लाख रुपये सालाना. Tags: Career Tips, Jobs news, Mechanical engineerFIRST PUBLISHED : September 27, 2024, 10:10 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed