MCD Election: बाराती संग दुल्हे ने डाला वोट मतदान के बाद ढोल बाजे के साथ निकली बारात

MCD Election: एमसीडी चुनाव के आज पूरी दिल्ली वोट कर रही है। ऐसे में बेहद रोचक तस्वीरें मिली। जिसमें बाराती संग दुल्हे ने वोट डाला, मतदान के बाद ढोल बाजे के साथ निकली बारातDelhi MCD Election 2022: दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए आज वोटिंग होगी. स्थानीय निकाय चुनाव में 250 वार्ड में कुल 1349 उम्मीदवार मैदान में हैं. आज सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है जो शाम 5.30 बजे तक चलेगी. एमसीडी चुनाव के नतीजे 7 दिसंबर को आएंगे. दिल्ली के रहने वाले 1.45 करोड़ से ज्यादा मतदाता इस चुनाव में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. दिल्ली में 100 साल से ज्यादा उम्र के 229 वोटर्स हैं, जबकि 80 से 100 साल के बीच वोटर्स की संख्या 2,04,301 है. पहली बार वोट डालने वाले युवाओं की संख्या 95,458 है. दिल्ली नगर निगम दुनिया के सबसे बड़े निकायों में से एक है.

MCD Election: बाराती संग दुल्हे ने डाला वोट मतदान के बाद ढोल बाजे के साथ निकली बारात