Bharat Jodo Yatra: राजस्थान में प्रवेश से पहले पायलट ने किया बड़ा दावा कहा- पार्टी एकजुट है

Sachin Pilot Latest News: भारत जोड़ो यात्रा के राजस्थान में प्रवेश से पहले सचिन पायलट ने दावा किया है कि पार्टी की प्रदेश इकाई एकजुट है. उन्होंने कहा कि हमारा फोकस भारत जोड़ो यात्रा को अन्य राज्यों के मुकाबले राजस्थान में ज्यादा सफल बनाने पर है. पायलट ने कहा कि कुछ कहानियां गढ़ने की कोशिश हो सकती है. लोग विवाद पैदा करने करने की कोशिश कर सकते हैं. लेकिन पार्टी पूरी तरह एकजुट है.

Bharat Jodo Yatra: राजस्थान में प्रवेश से पहले पायलट ने किया बड़ा दावा कहा- पार्टी एकजुट है
हाइलाइट्ससचिन पायलट ने कहा कि हाल के घटनाक्रमों का यात्रा पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगापायलट ने कहा कि फिलहाल हमारी प्राथमिकता अगला विधानसभा चुनाव जीतने की है पायलट ने दावा किया कि यात्रा के संदर्भ में किसी भी तरह की चिंता का कोई सवाल ही नहीं है जयपुर. सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने राजस्थान के हालिया घटनाक्रमों का ‘भारत जोड़ो यात्रा’ (Bharat Jodo Yatra) पर असर होने की धारणा को खारिज करते हुए दावा किया है कि पार्टी की प्रदेश इकाई पूरी तरह एकजुट है. उन्होंने कहा कि फिलहाल ध्यान इस बात पर है कि राजस्थान में यात्रा को दूसरे राज्यों की तुलना में ज्यादा सफल बनाया जाए. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ अपने मतभेदों पर बीजेपी के तंज को लेकर पलटवार करते हुए पायलट ने कहा कि यह सब उस दल की तरफ से हो रहा है जहां मुख्यमंत्री पद के कम से कम एक दर्जन दावेदार हैं. पायलट ने ‘पीटीआई-भाषा’ को दिए साक्षात्कार में कहा कि बीजेपी में बहुत ज्यादा गुटबाजी है. वे पिछले चार वर्षों में राजस्थान में अच्छे विपक्ष की भूमिका भी नहीं निभा पाए हैं. राजस्थान कांग्रेस की अंदरुनी कलह का असर ‘भारत जोड़ो यात्रा’ पर होने से जुड़ी चिंताओं के बारे में पूछे जाने पर पायलट ने कहा कि जहां तक राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का सवाल है तो इसको लेकर पार्टी में पूरी तरह एकजुटता है. हम इसे सफल बनाने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं. हमने सरकार बनाने के लिए बहुत मेहनत की है पायलट ने कहा कि इसमें किसी व्यक्ति या ए, बी या सी का सवाल नहीं है. पार्टी के रूप में हमने सरकार बनाने के लिए बहुत मेहनत की है. राहुल गांधी की यात्रा अगले 12 महीनों के भीतर होने वाले चुनाव की दिशा में हमारे प्रयासों को मजबूत करेगी. कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल के हालिया जयपुर दौरे के संदर्भ में पायलट ने कहा कि यात्रा के कई पहलुओं को लेकर लंबी चर्चा हुई. उन्होंने जोर दिया कि यात्रा के संदर्भ में किसी भी तरह की चिंता का कोई सवाल नहीं उठता. आपके शहर से (जयपुर) राजस्थान उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब जयपुर जयपुर अजमेर उदयपुर कोटा अलवर चित्तौड़गढ़ चूरू जैसलमेर जोधपुर झालावाड़ झुंझुनूं टोंक डूंगरपुर दौसा धौलपुर नागौर पाली पुष्कर प्रतापगढ़ बांसवाड़ा बाड़मेर बारां बीकानेर भरतपुर भीलवाड़ा राजसमन्द‍ सवाई माधोपुर सीकर हनुमानगढ़ सिरोही बूंदी करौली जालोर श्रीगंगानगर Pratap Singh Khachariawas का बड़ा बयान, 'CM Ashok Gehlot रामराज्य चला रहे हैं' | Latest Hindi News 30 Minute Mein Rajasthan | फटाफट अंदाज में Rajasthan की बड़ी खबरें | Top Headlines | Rajasthan News Raju Thehat Murder Case: राजस्थान पुलिस की बड़ी कामयाबी, पांचों शूटर्स को दबोचा, CM गहलोत ने दी जानकारी Pushkar Brhama Mandir: चमत्कारी ब्रह्मा मंदिर, NEWS18 पर देखिए तीर्थगुरु पुष्कर की महिमा |Hindi News Raju Thehat murder case : 4 शूटर्स की हुई पहचान, हरियाणा से आए थे, 1 महीने से कर रहे थे रेकी Sikar News | गैंगवार से फिर दहला सीकर, Gangster Raju की गोली मारकर हत्या, सामने आया घटना का VIDEO Gangster Raju Theth: गैंगस्टर की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, Sikar में तनाव का माहौल | Hindi News Latest Morning News Update | आज सुबह की सभी अहम बड़ी खबरें | Latest Hindi News | Rajasthan Top News Raju Thehat Murder Case: गैंगवार में मारा गया बेकसूर, बेटी से मिलने आया था, गोलियों का शिकार हो गया 30 Minute Mein Rajasthan | फटाफट अंदाज में Rajasthan की बड़ी खबरें | Top Headlines | Rajasthan News breaking news: सीकर गैगंवार के आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने 5 शूटर को गिरफ्तार किया| crime news राजस्थान उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब जयपुर जयपुर अजमेर उदयपुर कोटा अलवर चित्तौड़गढ़ चूरू जैसलमेर जोधपुर झालावाड़ झुंझुनूं टोंक डूंगरपुर दौसा धौलपुर नागौर पाली पुष्कर प्रतापगढ़ बांसवाड़ा बाड़मेर बारां बीकानेर भरतपुर भीलवाड़ा राजसमन्द‍ सवाई माधोपुर सीकर हनुमानगढ़ सिरोही बूंदी करौली जालोर श्रीगंगानगर कुछ कहानियां गढ़ने की कोशिश हो सकती है पायलट ने कहा कि कुछ कहानियां गढ़ने की कोशिश हो सकती है. लोग विवाद पैदा करने करने की कोशिश कर सकते हैं. लेकिन पार्टी पूरी तरह एकजुट है. हम यह सुनिश्चित करेंगे कि राजस्थान में यात्रा दूसरे राज्यों से ज्यादा सफल हो. क्या गहलोत द्वारा उन्हें ‘गद्दार’ कहे जाने वाले बयान की छाया इस यात्रा पर पड़ सकती है पर पायलट ने कहा कि मुझे लगता है कि इस समय सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण चीज है कि यात्रा राजस्थान में सफलतापूर्वक संपन्न हो. पायलट बोले हम मिलकर काम करेंगे पायलट ने कहा कि मैं अपनी तरफ से और अन्य लोगों की तरफ से भी यह कहता हूं कि फिलहाल हमारी प्राथमिकता अगला विधानसभा चुनाव जीतने की है. राजस्थान में हर पांच साल में सरकार बदलती है. इस चलन को बदलना है. इसके लिए हम मिलकर काम करेंगे. उन्होंने कहा कि 2013 के विधानसभा चुनाव में अशोक गहलोत की अगुवाई वाली सरकार के समय कांग्रेस 200 सदस्यीय विधानसभा में 21 सीट पर सिमट गई थी. फिर वहां से पार्टी ने मेहनत की तथा 2018 में बहुमत हासिल किया. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Ashok Gehlot Vs Sachin Pilot, Bharat Jodo Yatra, Jaipur news, Rahul gandhi, Rajasthan Congress, Rajasthan news, Rajasthan Politics, Sachin pilotFIRST PUBLISHED : December 04, 2022, 13:16 IST