स्टार्मर की आंधी में उड़ गए सुनक लेबर पार्टी का वनवास खत्म! देखें एग्जिट पोल

UK Elections Results 2024: ब्रिटेन आम चुनाव में एग्जिट पोल की मानें तो लेबर पार्टी 410 सीटों पर कब्जा कर सकती है, जबकि कंजर्वेटिव 131 सीट जीतती नजर आ रही है. ब्रिटेन में कुल संसदीय सीटों की संख्या 650 है. बहुमत के लिए किसी भी पार्टी को 326 सीटें जीतने की आवश्यकता होती है.

स्टार्मर की आंधी में उड़ गए सुनक लेबर पार्टी का वनवास खत्म! देखें एग्जिट पोल
लंदन: ब्रिटेन में आम चुनाव के लिए आज नतीजों का दिन है. यूके यानी यूनाइटेड किंगडम के आम चुनाव में कीर स्टार्मर की आंधी दिख रही है. ब्रिटेन आम चुनाव के एग्जिट पोल के नतीजे सामने आए हैं. एग्जिट पोल ने अनुमान जताया है कि कीर स्टार्मर की आंधी में ऋषि सुनक उड़ जाएंगे. एग्जिट पोल के मुताबिक, कीर स्टार्मर की अगुवाई में लेबर पार्टी का 14 सालों का वनवास खत्म हो सकता है. यूके चुनाव में एग्जिट पोल की मानें तो लेबर पार्टी 410 सीटों पर कब्जा कर सकती है, जबकि कंजर्वेटिव 131 सीट जीतती नजर आ रही है. ब्रिटेन में कुल संसदीय सीटों की संख्या 650 है. बहुमत के लिए किसी भी पार्टी को 326 सीटें जीतने की आवश्यकता होती है. ब्रिटेन आम चुनाव के लिए जो एग्जिट पोल के आंकड़े आए हैं, उसमें कीर स्टार्मर का यूके का पीएम बनना तय माना जा रहा है. ब्रिटेन में 14 साल बाद लेबर पार्टी की सरकार बनती दिख रही है. अभी तक 14 सालों से कंजर्वेटिव का ही राज था. एग्जिट पोल के मुताबिक, लेबर पार्टी 410 और कंजर्वेटिव 131 सीटें जीतती नजर आ रही हैं. वहीं, लिबरल डेमोक्रेट्स पार्टी को 72 तो रिफॉर्म यूके पार्टी को 3 सीटें मिल सकती हैं. एग्जिट पोल की मानें तो 1906 के बाद कंजर्वेटिव की सबसे बड़ी हार होने वाली है. बता दें कि देश में 2019 में हुए आम चुनाव में कंजर्वेटिव पार्टी 365 सीटों पर जीती थी वहीं लेबर पार्टी ने 202 सीटें जीती थीं. UK Elections Result 2024 LIVE Updates: लेबर पार्टी का खत्म होगा वनवास? ऋषि सुनक पर भारी पड़ रहे केर स्टार्मर, देखें UK चुनाव रिजल्ट खत्म होगा लेबर पार्टी का वनवास? ब्रिटेन आम चुनाव के शुरुआती नतीजों और एग्जिट पोल के अनुमान को देखते हुए मौजूदा पीएम ऋषि सुनक ने इस्तीफे का इशारा कर दिया है. उन्होंने शुक्रवार की सुबह एक्स पर पोस्ट किया. उसमें वह अपने वोटरों, समर्थकों को शुक्रिया अदा करते नजर आए. ब्रिटेन की लेबर पार्टी अब तक के चुनावी नतीजों में कंजर्वेटिव से बहुत आगे चल रही है. अगर ट्रेंड ऐसे ही रहे और एग्जिट पोल के नतीजे सही साबित हुए तो 14 साल तक विपक्ष में रहने के बाद लेबर पार्टी आज सत्ता में वापस आएगी. लेबर पार्टी की जीत के साथ ही कीर स्टारमर को देश का नया प्रधानमंत्री बन जाएंगे. लेबर पार्टी 2010 के बाद पहली बार 170 सीटों के बहुमत के साथ सत्ता में वापस आती दिख रही है. ब्रिटेन के इतिहास में बड़ा उलटफेर एग्जिट पोल के नतीजों से पता चलता है कि यह ब्रिटेन की राजनीतिक इतिहास में सबसे बड़ा उलटफेर है. कंजर्वेटिव के लिए यह एक बुरा दिन साबित हो सकता है, क्योंकि एग्जिट पोल ने पार्टी के इतिहास में अब तक की सबसे कम सीटों की भविष्यवाणी की है. ब्रिटेन की पारंपरिक तीसरी पार्टी लिबरल डेमोक्रेट्स को भी भारी बढ़त मिली है, जो 2019 के आम चुनाव में जीती गई सिर्फ 11 सीटों से बढ़कर 61 सीटों पर पहुंच गई है. दक्षिणपंथी लोकलुभावन पार्टी रिफॉर्म यूके को 13 सीटें मिलने का अनुमान है, जो कई पोल में बताए गए अनुमान से कहीं ज्यादा है. अब अगर एग्जिट पोल के अनुमान असल नतीजों में तब्दील होते हैं तो ब्रिटेन में लेबर पार्टी की सरकार बन सकती है. Tags: Britain News, Rishi Sunak, UK NewsFIRST PUBLISHED : July 5, 2024, 07:37 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed