सुक्खू को समोसे मिल गए पवन खेड़ा ने किया ऑफर तो सीएम ने पूछा- क्या यहां भी

Maharashtra Elections: महाराष्ट्र पहुंचे हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू को कांग्रेस ने पवन खेड़ा ने समोसे ऑफर किए. इस पर सुक्खू ने उनसे पूछा कि यहां की राजनीति भी समोसे पर हो रही है या विकास पर हो रही है.

सुक्खू को समोसे मिल गए पवन खेड़ा ने किया ऑफर तो सीएम ने पूछा- क्या यहां भी
मुंबई. हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि जब मैं महाराष्ट्र कांग्रेस कार्यालय पहुंचा तो पवन खेड़ा ने मुझे समोसा ऑफर किया. तब मैंने पूछा कि यहां जो राजनीति हो रही है, वो समोसे पर है या विकास पर, महिलाओं के सम्मान पर… सच का हमेशा झूठ से सामना होता है लेकिन अंत में जीत सच की ही होती है. महाराष्ट्र की तरह ही हिमाचल प्रदेश में भी राज्यसभा चुनाव के दौरान ‘ऑपरेशन लोटस’ हुआ. हिमाचल के सीएम सुक्खू ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में चुनाव जीतने के बाद पहली ही कैबिनेट मीटिंग में राज्य के सभी सरकार कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन स्कीम से नवाजा गया. हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि अगला चुनाव 2027 में होने वाला है. हमको अपने वादे 5 साल में पूरे करने होते हैं. मगर हमले पहले ही दिन इसे पूरा किया. तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी, हिमाचल प्रदेश के सीएम सुकविंदर सिंह सुक्खू और कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने मुंबई में एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसमें कई मुद्दों पर सवालों के जवाब दिए गए. Tags: CM Sukhwinder Singh Sukhu, Maharashtra Elections, Sukhvinder Singh SukhuFIRST PUBLISHED : November 9, 2024, 17:30 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed