हैवानियत पर उतरा मदरसा टीचर छात्र के प्राइवेट पार्ट पर लगा दिया मिर्च पाउडर
हैवानियत पर उतरा मदरसा टीचर छात्र के प्राइवेट पार्ट पर लगा दिया मिर्च पाउडर
केरल में एक मदरसा शिक्षक को छात्र के निजी अंगों पर मिर्च पाउडर लगाने और लोहे से दागने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. मदरसा के टीचर ने छात्र के उसका कहना नहीं मानने पर ऐसा बर्ताव किया.
नई दिल्ली. एक टीचर से उम्मीद रखी जाती है कि वो अपने स्टूडेंट की भलाई के लिए काम करेगा. उसे पढ़ाने के साथ ही हर तरह के अच्छे व्यवहार के बारे में प्रशिक्षित करेगा. मगर कुछ ऐसे भी टीचर होते हैं, जों छात्रों के साथ गलत बर्ताव करके पूरे अध्यापक समुदाय की गरिमा को तार-तार करने में संकोच नहीं करते हैं. ऐसा की एक मामला केरल के कन्नूर से सामने आया है. केरल के कन्नूर में एक मदरसा शिक्षक को एक छात्र को लोहे के डिब्बे से दागकर घायल करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने बताया कि आरोपी उमैर अशरफी पर छात्र के निजी अंगों पर मिर्च पाउडर लगाने का भी आरोप है.
पुलिस ने कहा कि छात्र ने हाल ही में शिकायत दर्ज कराई थी कि मलप्पुरम जिले के तनूर के मूल निवासी अशरफी ने कथित तौर पर आदेश नहीं मानने के लिए उसे लोहे के डिब्बे से दागा और उसके निजी अंगों पर मिर्च पाउडर मलकर नुकसान पहुंचाया. पुलिस में इस शिकायत के दर्ज किए जाने के बाद, अशरफी कथित तौर पर केरल से भाग गया और कर्नाटक और तमिलनाडु के विभिन्न जगहों में शरण ली.
केरल पुलिस से मिली इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए, पुलिस ने गुरुवार को तमिलनाडु के कोयंबटूर से अपने गृह जिले में लौटने पर अशरफी को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि उसने शुरू में भागने की कोशिश की, लेकिन अधिकारियों ने उसे सफलतापूर्वक हिरासत में ले लिया.
Himachal Samosa Controversy: हिमाचल की CID ने 21 समोसे और 2 केक मंगवाए थे…इतना बना था बिल, हो गया खुलासा!
पुलिस ने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि कन्नवम पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत उस पर मामला दर्ज किया. गिरफ्तारी के बाद अशरफी को शुक्रवार को स्थानीय अदालत में पेश किया गया और न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
Tags: Kerala, Kerala Crime News, Student school guideline, TeacherFIRST PUBLISHED : November 9, 2024, 16:52 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed