मोबाइल फोन पर करता रहता था बात तुरंत अमीर बनने का था सपना फिर लुट गई दुनिया

Thane Fraud News: पीड़ित ने पुलिस को बताया कि आरोपियों से उनकी पहचान फोन कॉल के जरिये हुई थी. जब पैसे वापसी की बात हुई तो ठगी के आरोपियों ने बात करना ही बंद कर दिया.

मोबाइल फोन पर करता रहता था बात तुरंत अमीर बनने का था सपना फिर लुट गई दुनिया
ठाणे. महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में निवेश पर अच्छे मुनाफे का झांसा देकर 46 लाख रुपये से अधिक की धोखाधड़ी करने के आरोप में पुलिस ने 5 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. शनिवार को पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी. खारघर थाने के एक अधिकारी ने बताया कि 34 वर्षीय पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस ने पांचों आरोपियों के खिलाफ IPC की धारा 406 (आपराधिक विश्वासघात), 420 (धोखाधड़ी), 419 और 34 के साथ सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया. मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्लेक्स (बीकेसी) में कार्य करने वाले पीड़ित से आरोपियों ने फरवरी से अप्रैल 2024 के बीच संपर्क किया था और केवल मोबाइल फोन पर ही उनकी पहचान थी. दर्ज मामले के अनुसार, आरोपियों ने पीड़ित को ऑनलाइन कारोबार में मोटी रकम वापसी का झांसा दिया. उन्होंने पीड़ित को निवेश और कारोबार में मदद करने का वादा करके व्हाट्सएप ग्रुप और कई लिंक दिए. इस दौरान ठगों की मदद से पीड़ित ने निवेश और कारोबार में 46.23 लाख रुपये लगाए. कुछ दिन बाद जब पीड़ित ने अपना खाता चेक किया तो उसने पाया कि उसे मुनाफा हुआ है. पैस लेकर आरोपी चंपत हालांकि, निवेश और कमाए गए धन को खाते से वापस लेने का प्रयास करने पर उसे असफलता मिली. इसके बाद पीड़ित ने ठगों से संपर्क किया लेकिन आरोपियों ने कोई जवाब नहीं दिया. अधिकारी ने बताया कि ठगी का अहसास होने पर पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है. फिलहाल इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. साइबर फ्राॅड के चौंकने वाले आंकड़े! हर दिन 800 लोग बने शिकार, 12 महीनों में लुट गए 1,457 करोड़ रुपये ऑनलाइन फ्रॉड पर RBI का डाटा देश में ऑनलाइन फ्रॉड के चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं. एक आरटीआई के जवाब में देश के सर्वोच्च बैंक आरबीआई (RBI) ने बताया कि पिछले 5 सालों में ऑनलाइन फ्रॉड के 5.4 लाख मामले रिपोर्ट किये गए हैं, जिनमें लोगों से कुल 1,146 करोड़ रुपये की ठगी की गई है. अगर इसे प्रति दिन के हिसाब से देखा जाए तो अपराधियों ने हर दिन करीब 800 लोगों को अपना शिकार बनाया है. यह RBI की वार्षिक रिपोर्ट में दिखाए गए मामलों से लगभग 10 गुना ज्यादा हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि केंद्रीय बैंक ने केवल 1 लाख रुपये से ज्यादा के मामलों को ही अपनी रिपोर्ट में शामिल किया है. (इनपुट: भाषा) Tags: Cyber Fraud, Thane newsFIRST PUBLISHED : June 29, 2024, 19:14 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed