बाप-बेटे घर बैठे छाप रहे थे नोट भर रहे थे नोटों के बोरे जानें फिर क्या हुआ

Jaipur News: जयपुर पुलिस ने करीब एक करोड़ रुपये के नकली नोटों की खेप बरामद कर पिता-पुत्र समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये आरोपी अपने घर पर ही नकली नोट छापकर बोरे भर रहे थे. ये इन नकली नोटों से भेड़-बकरियां खरीदकर ग्रामीणों के साथ धोखाधड़ी कर रहे थे.

बाप-बेटे घर बैठे छाप रहे थे नोट भर रहे थे नोटों के बोरे जानें फिर क्या हुआ
विष्णु शर्मा. जयपुर. राजधानी जयपुर की पुलिस ने नकली नोटों का बड़ा जखीरा बरामद कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें दो आरोपी पिता-पुत्र हैं. पुलिस ने आरोपियों के पास से 500-500 रुपये के नकली नोटों के 85 लाख 94 हजार बरामद किए हैं. आरोपियों ने घर पर ही नकली नोट छापने की मशीन लगा रखी थी. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ ही उनसे नोट छापने की मशीन और अन्य सामग्री भी बरामद की है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है. पुलिस के अनुसार नकली नोटों का यह जखीरा जयपुर की बगरू थाना पुलिस ने पकड़ा है. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों आरोपी सुरेन्द्र सिंह, शिवम सिंह और प्रेमचन्द सैनी को गिरफ्तार किया है. इनमें सुरेन्द्र सिंह और शिवम सिंह पिता-पुत्र हैं. आरोपी अपने घर में ही नकली नोट छापकर बोरे भर रहे थे. पुलिस ने उनके झोटवाड़ा इलाके में नानूपुरी कॉलोनी में स्थित घर से 85,94,000 रुपये के 500-500 नकली नोट बरामद किए हैं. वहां से 2 प्रिंटर और 2 पेपर कटर भी बरामद कर जब्त किए गए हैं. 14 अगस्त को ट्रक लूट के मामले में गिरफ्तार किया गया था इन आरोपियों को बीते 14 अगस्त को वीकेआई थाना पुलिस ने ट्रक लूट के मामले में गिरफ्तार किया गया था. ये लोग ट्रक को लूटकर भेड़ बकरियां खरीदने बगरू इलाके में गए थे. तब उनके पास 9 लाख रुपये के जाली नोट बरामद किए गए थे. उसके बाद बगरू पुलिस ने उनको प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उनके घर पर 85,94,000 रुपये और रखे होने का पता चला. इस पर पुलिस ने उनकी निशानदेही पर वह जाली नोटों का जखीरा बरामद किया है. नकली रुपये से भेड़ बकरियां खरीदते हैं पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी इन रुपयों से भेड़ बकरियां और सामान खरीदने का काम करते थे. ग्रामीण इलाके में नकली नोट ग्रामीणों की पकड़ में नहीं आते. उसके बाद ये भेड़ बकरियों को आगे बेचकर असली रुपयों में बेचने का काम करते हैं. नकली नोटों का भुगतान करने के लिए ये नकली नोटों के ऊपर और नीचे असली नोट लगा देते थे. फिलहाल पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. Tags: Crime News, Fake Currency Thug Arrested, Jaipur news, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : August 22, 2024, 10:50 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed