दिल्‍ली से बेंगलुरू जा रहे प्लेन में टेक ऑफ के दौरान निकली चिंगारी रनवे पर ही रोका गया

बेंगलुरु जाने वाली इंडिगो फ्लाइट को दिल्ली हवाई अड्डे पर उतारा गया. विमान में एक संदिग्ध चिंगारी दिखाई दी. घटना के बाद राजधानी के आईजीआई हवाईअड्डे पर पूर्ण आपातकाल घोषित कर दिया गया.

दिल्‍ली से बेंगलुरू जा रहे प्लेन में टेक ऑफ के दौरान निकली चिंगारी रनवे पर ही रोका गया
नई दिल्‍ली. बेंगलुरु जाने वाली इंडिगो फ्लाइट को दिल्ली हवाई अड्डे पर उतारा गया. विमान में एक संदिग्ध चिंगारी दिखाई दी. घटना के बाद राजधानी के आईजीआई हवाईअड्डे पर पूर्ण आपातकाल घोषित कर दिया गया. एक यात्री ने ट्विटर पर एक चौंकाने वाला वीडियो अपलोड किया जिसमें फ्लाइट के उड़ान भरने के दौरान चिंगारी साफ देखी जा सकती है. अभी तक इंडिगो की ओर से इस घटना के बारे में आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. यह भी साफ नहीं है कि यह फ्लाइट उड़ान भर सकी या नहीं. बीते महीनों में अलग-अलग विमानों में तकनीकी खराबी की घटनाएं सामने आई हैं. Indigo 6E 2131 Scary experience on Delhi runway! This was supposed to be a take off video but this happened. #indigo pic.twitter.com/6kcKCSVLOh — Priyanka Kumar (@PriyankaaKumarr) October 28, 2022 एएनआई ने बताया कि अभी घटना के कारणों का पता नहीं चला है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक इंडिगो की फ्लाइट को दिल्ली से बेंगलुरु जाना था लेकिन उड़ने के पहले ही  उसमें चिंगारी निकली, करीब साढ़े नाै   बजे की घटना है जिसके बाद उसे रनवे पर ही उसे रोक लिया गया और फिर आग को बुझाया गया. सभी यात्री सुरक्षित हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| FIRST PUBLISHED : October 28, 2022, 23:11 IST