दिवाली से पहले निकला दिल्ली का दिवाला पटाखों से पहले ही NCR की हवा हुई जहरीली
दिवाली से पहले निकला दिल्ली का दिवाला पटाखों से पहले ही NCR की हवा हुई जहरीली
दिवाली से पहले दिल्ली की हवा का बुरा हाल है. सुबह से ही आसमान में धुंध छाया हुआ है. हवा की गुणवत्ता में गिरावट दर्ज की है. दिवाली से पहले दिल्ली-एनसीआर का यह हाल है तो शाम को पाटाखा फोड़े जाने के बाद क्या हाल होगा? आइए जानते हैं दिल्ली-एनसीआर के हवा का हाल.
नई दिल्ली. दिवाली की शाम से पहले ही मानों देश की राजधानी की सांसे मानों फूल रहा हो. ऑफिस और काम से छुट्टी लेकर लोग सुबह से ही दिवाली की तैयारियों में लगे हुए हैं. लेकिन, क्या मालूम कि दिल्ली पर सांस की आफत आने वाली है. दिवाली की सुबह से देश की राजधानी की हवा जहरीली हो गई है. शाम को पटाखें फूटने के बाद क्या हाल होगा. आइए जानते हैं, दिल्ली की हवा का क्या हाल है?
देश की राजधानी ने गुरुवार को दिवाली का स्वागत ‘बहुत खराब’ वायु गुणवत्ता के साथ किया. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार, बुधवार सुबह 8 बजे AQI 274 से गिरकर आज सुबह 7 बजे 364 तक पहुंच गया है. सुबह से ही दिल्ली-एनसीआर में धुंध की चादर छाई है. आनंद विहार में सबसे ज़्यादा AQI 419 दर्ज किया गया जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है.
चलिए देखते हैं दिल्ली और एनसीआर में किस जगह हवा का हाल कैसा है.
स्टेशन एक्यूआई आनंद विहार- 419 अशोक विहार- 368 बुरारी- 353 चांदनी चौक- 301 डीटीयू- 281 द्वारका सेक्टर-8- 359 आईजीआई एयरपोर्ट- 303 आईटीओ- 306 जहांगीरपुरी- 395 लोधी रोड- 259 मुंडका- 367 नजफगढ़- 281 नरेला- 303 नॉर्थ केंपस DU- 334 पटपड़गंज- 350 पंजाबी बाग- 369 आरके पुरम- 384 रोहिणी- 357 वजीरपुर- 396
नोएडा में एक्यूआई का हाल सेक्टर 125 में 224 सेक्टर 62 में 285 सेक्टर 1 में 254 सेक्टर 116 में 272
देशभर में दिवाली से पहले देशभर के शहरों में वायु प्रदूषण का हाल
एक्यूआई डॉट इन ने देश के टॉप 50 शहरों का लिस्ट जारी किया है. इस कॉपी में 10 शहरों की एक्यूआई का हाल जानेंगे
शहर- एक्यूआई इरोड 377 नई दिल्ली 364 सेलम 361 हापुर 352 करुर तामिलनाडु 351 गाजियाबाद 342 मेरठ 341 भिवानी 334 रोहतक 331 सोनीपत 331
Tags: Delhi air pollution, Delhi AQI, DiwaliFIRST PUBLISHED : October 31, 2024, 10:24 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed