दिन में मजदूरी रात में पढ़ाई टूटे फोन से नीट की तैयारी अब कर रहे हैं MBBS

NEET Success Story: नीट दुनिया की सबसे कठिन प्रवेश परीक्षाओं की लिस्ट में शामिल है. इसमें सफल होने के लिए परीक्षार्थी कई-कई साल कोचिंग करते हैं. लेकिन अभ्यर्थियों की इसी भीड़ में से सरफराज ने बिना कोचिंग के नीट यूजी परीक्षा क्रैक कर ली.

दिन में मजदूरी रात में पढ़ाई टूटे फोन से नीट की तैयारी अब कर रहे हैं MBBS