कस्टडी में ले इन्हें जज साहब भरी में अदालत लगे चिल्लाने एक्शन में आया HC

द्वाराका के एक जज का वीडियो वायरल हो रहा है. वे सुनवाई के दौरान आरोपी और उसके वकील पर चिल्ला रहे हैं. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वहीं, दिल्ली हाईकोर्ट ने तुरंत संज्ञान लेते हुए जज को सेवा से बर्खास्त करने का निर्देश दिया है.

कस्टडी में ले इन्हें जज साहब भरी में अदालत लगे चिल्लाने एक्शन में आया HC
नई दिल्ली. दिल्ली के द्वारका कोर्ट के जज का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वे कोर्ट की सुनवाई की लाइव स्ट्रिमिंग के दौरान अपने सीट से खड़ा हो कर चिल्लाते हुए दिख रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद दिल्ली हाईकोर्ट सख्त कदम उठाते हुए दिल्ली सरकार को पत्र लिखा है. हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार को जज अमन प्रताप सिंह को सेवा से तुरंत बर्खास्त करने का निर्देश दिया है. वहीं, हाईकोर्ट ने गुरुवार को ही जज से सभी न्यायिक कार्य भी वापस ले लिया है. कोर्ट के एक अधिकारी ने बताया कि जज सिंह अभी प्रोवेशन पर हैं. हाईकोर्ट उनके प्रोवेशन को खत्म करने पर विचार कर रहा है. बताया जा रहा है जज के आचरण और कार्यशैली पर 13 सितंबर को बैठक की थी. वकीलों के प्रति उनके व्यवहार और रवैये पर मिले शिकायत की वजह से उनको ‘सी-ग्रेड’ दिया था. उनके खिलाफ कुल 8 शिकायतें मिली थी. वहीं उनके कोर्ट कई केसों के ट्रांसफर की मांग की गई है. जया किशोरी 1 कथा का कितना पैसा लेती हैं? जज सिंह के अदालत की कार्यवाई का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वह अपने कुर्सी से खड़े दिख रहे हैं और वह आरोपी के वकील को संबोधित करते हुए चिल्लाते हुए दिख रहे हैं. वीडियो को बार एंड बेंच ने सोशल मीडिया साइट X पर शेयर किया है. A viral WhatsApp video of a Delhi Judge – District Judge Aman Pratap Singh pic.twitter.com/uLteC69YBY — Bar and Bench (@barandbench) September 20, 2024

वहीं, जज सिंह पर हाईकोर्ट ने तुरंत एक्शन का निर्देश दिया है. कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल ने कहा, ‘मुझे यह कहने का निर्देश दिया गया है कि उच्च न्यायिक सेवा के अधिकारी और वर्तमान में जिला न्यायाधीश-01, दक्षिण-पश्चिम, द्वारका, नई दिल्ली के पद पर तैनात अमन प्रताप सिंह से तत्काल प्रभाव से न्यायिक कार्य वापस ले लिया जाए. इसलिए, मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि इस न्यायालय को सूचित करते हुए आवश्यक कार्रवाई करें.’

Tags: Delhi Court, DELHI HIGH COURT