कानपुर देहात में गद्दा फैक्ट्री में लगी भीषण आग 6 मजदूर झुलसे
कानपुर देहात में गद्दा फैक्ट्री में लगी भीषण आग 6 मजदूर झुलसे
UP News: कानपुर देहात में एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. यहां तकरीबन 10 मजदूर काम कर रहे थे. इनमें से 6 लोग आग में झुलस गए. तीन मजदूरों की हालत गंभीर है उनका इलाज जारी है.
कानपुर देहातः कानपुर देहात से बड़ी खबर सामने आयी है. यहां एक गद्दा फैक्ट्री में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने इतना विकराल रूप ले लिया कि आग की लपटें आसमान तक उठने लगीं. हादसे में 6 मजदूर झुलस गए. इसमें तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है. उन्हें इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना रनिया औद्योगिक इलाके में फोम गद्दा फैक्ट्री की है.
गद्दा फैक्ट्री में लगी आग इतनी भीषण थी कि 2 किलोमीटर से धुआं दिखाई दिया. हादसे की सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पांडे फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. 1 किलोमीटर का एरिया खाली करा दिया करा दिया गया. फिलहाल, दमकल विभाग की 3 से 4 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई हैं. शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना जताई जा रही है. फैक्ट्री में काम कर रहे अन्य मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला गया.
यह भी पढ़ेंः Viral Video : कैसा बेवकूफ निकला मिथिलेश, दो लाख 30 हजार में IPS अफसर बनने की डील कर ली
घटना कानपुर देहात के रनिया औद्योगिक क्षेत्र में धोम गद्दा फैक्ट्री की है. यहां सुबह करीब 8 बजे फैक्ट्री में आग लग गई. आग लगने से फैक्ट्री में काम कर रहे लोग झुलस गए. इसमें 6 लोग सुमित पुत्र रामशंकर, विशाल पुत्र छुट्टन, सुरेंद्र पुत्र श्यामलाल, रोहित पुत्र श्यामलाल, शिवम पुत्र रामशंवन, रवि पुत्र कमलेश निवासी झुलस गए. जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां 3 लोगों की हालत गंभीर देखते हुए अकबरपुर भेज दिया गया.
फैक्ट्री के गाई धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि एक शिफ्ट में कुल 15 मजदूर काम करते हैं. सुबह की शिफ्ट में 10 मजदूर काम कर रहे थे. फायर ब्रिगेड की चार और गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं. साथ ही, एसपी समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे हुए हैं. आग कैसे लगी इसकी जांच की जा रही है.
Tags: Kanpur news, UP news, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : September 21, 2024, 13:50 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed