ठंड में जन्नत से कम नहीं UP का यह शहर आओ-आओ कहने पर आ जाते हैं साइबेरियन बर्ड

हर साल सर्दियों का मौसम शुरू होते ही सात समंदर पार कर साइबेरियन पक्षियों का समूह संगम तट पर पहुंच जाता है. तट पर हजारों विदेशी मेहमानों के आने से जहां संगम की प्राकृतिक सौंदर्य में और भी निखर आ जाता है. वहीं संगम में आने वाले श्रद्धालुओं के साथ ही देशी-विदेशी पर्यटक भी इन विदेशी मेहमानों के कलरव को देखकर खुश हो जाते हैं. संगम तट एक बार फिर से इन विदेशी मेहमानों से गुलजार नजर आ रहा है. इससे संगम आने वाले श्रद्धालु और पर्यटक बेहद खुश नजर आ रहे हैं. देखिए तस्वीरें...

ठंड में जन्नत से कम नहीं UP का यह शहर आओ-आओ कहने पर आ जाते हैं साइबेरियन बर्ड