महीनों पहले बताया AMSS का सच फिर भी किया इग्नोर नतीजा लाखों पैसेंजर्स परेशान
Delhi IGI Airport ATC AMSS Crash: एयर ट्रैफिक कंट्रोलर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने पांच महीने पहले एटीसी सिस्टम में आ रही दिक्कतों को लेकर पार्लियामेंट कमेटी के साथ-साथ एएआई के टॉप मैनेजमेंट को आगाह किया था. लेकिन, आगाह करने के बावजूद नतीजा सिफर ही रहा. क्या है पूरा मामला, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.