क्या क्वीर समुदाय को नहीं मिल रहा है न्याय जस्टिस चंद्रचूड़ ने कही ये बात
क्या क्वीर समुदाय को नहीं मिल रहा है न्याय जस्टिस चंद्रचूड़ ने कही ये बात
Justice D Y Chandrachud on queer: सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ ने कहा है कि आज भी यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि शीर्ष अदालत के फैसले का सकारात्मक कानूनी प्रभाव हाशिए पर खड़े क्वीर समुदाय के लोगों पर पड़े. उन्होंने कहा कि इसके लिए संरचनात्मक बदलाव की जरूरत है.
हाइलाइट्सजस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ ने कहा कि क्वीर समुदाय के लोग आज भी हाशिए पर खड़े हैं जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ ने कहा कि इन तक सकारात्मक कानूनी प्रभाव का पहुंचना जरूरी हैजस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ आईआईटी दिल्ली में बोल रहे थे
नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ ने क्वीर समुदाय (जिसका यौन रुझान सामान्य नहीं हो, जैसे समलैंगिंक, गैर लिंगी आदि) को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि क्वीर समुदाय के लोग आज भी हाशिए पर खड़े हैं और इन तक न्याय पहुंचाने के लिए शीर्ष अदालत में संरचनात्मक बदलाव की जरूरत है. गौरतलब है कि जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ देश के अगले मुख्य न्यायाधीश बनने वाले हैं. डी वाई चंद्रचूड़ ने कहा कि उच्चतम न्यायालय द्वारा समलैंगिक संबंधों को गैर अपराधिक करने का सकारात्मक कानूनी प्रभाव हाशिए पर खड़े क्वीर समुदाय के लोगों को भी मिले इसके लिए आज भी संरचनात्मक बदलवा की जरूरत है.
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक जस्टिस चंद्रचूड़ आईआईटी दिल्ली में विविधता और समावेशी विषय पर बोल रहे थे. जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा कि धारा 377 को अपराध की श्रेणी से बाहर करने के फैसले ने क्वीर समुदाय के लोगों को कानूनी रूप से सशक्त नागरिक के रूप में उभरने और गर्व से अपने अधिकारों की मांग करने में सक्षम बनाया है. लेकिन इन्हें अंतरसामुदायिक उत्पीड़न का सामना करना पड़ रहा है. इसलिए इन तक सकारात्मक कानूनी प्रभाव पहुंचाने के लिए आज भी संरचनात्मक बदलाव की जरूरत है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Supreme CourtFIRST PUBLISHED : September 07, 2022, 08:02 IST