Karanj Assembly Seat Result: कुछ देर में शुरू होगी काउंटिंग भाजपा का एक दशक से है यहां वर्चस्‍व

Karanj Assembly Election Result 2022: कारंज विधानसभा चुनाव (Karanj Vidhansabha Election) पर वोटों की गिनती कुछ ही देर में शुरू होने वाली है. यहां एक दिसंबर को पहले चरण में वोट डाले गए थे.

Karanj Assembly Seat Result: कुछ देर में शुरू होगी काउंटिंग भाजपा का एक दशक से है यहां वर्चस्‍व
Karanj Assembly Election Seat Result 2022 Live Update: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 की मतगणना कुछ ही देर में शुरू होने वाली हैं. कारंज सीट पर 1 दिसंबर को पहले चरण में वोट डाले गए थे. इस सीट के लाइव नतीजे आप यहां देख सकते हैं. कारंज सीट के उम्मीदवार की बात करें तो भाजपा (BJP) ने इस सीट पर अपने सीट‍िंग व‍िधायक प्रवीणभाई मनजीभाई घोघारी (Pravinbhai Manjibhai Ghoghari) को एक बार फ‍िर से चुनावी मैदान में उतारा है. जबकि, कांग्रेस (Congress) ने भारती प्रकाश पटेल (Bharti Prakash Patel) और आम आदमी पार्टी (AAP) ने मनोज सोरठिया (Manoj Sorathiya)  को चुनावी मैदान में उतारा था. कारंज सीट पर पाटीदार समुदाय के वोटर हार और जीत में अहम भूमिका निभाते हैं. क्योंकि इस क्षेत्र में रहने वाले 60% पाटीदार समाज के लोग हैं. बता दें, 2017 के चुनाव में इस सीट पर कांग्रेस और बीजेपी की सीधी टक्कर थी जिसके बाद बीजेपी ने इस सीट पर जीत हासिल की थी. वहीं, 2012 का चुनाव भी भाजपा के कच्छिया जनकभाई मानजीभाई ने कांग्रेस को पराज‍ित कर जीता था. लेकिन अब आम आदमी पार्टी भी भाजपा को टक्कर देने के लिए मैदान में होगी. अब देखना ये होगा कि भाजपा इस जीत को बरकरार रख हैट्रिक लगा पाती हैं की नहीं. 2017 में  यहां कुल 64.98% वोट पड़े थे साल 2017 के चुनाव में इस सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी. पिछली बार यहां कुल 64.98% वोट पड़े थे. भाजपा उम्मीदवार प्रवीणभाई मनजीभाई घोघारी को कुल 58,673 वोट हास‍िल हुए थे. जबक‍ि कांग्रेस के भुंभलीया भावेशभाई गोविंदभाई को 23,075 मत प्राप्‍त हुए थे. दोनों के बीच जीत हार का अंतराल 35,598 वोटों का रहा था. कारंज सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या कारंज विधानसभा सीट सूरत की सबसे महत्वपूर्ण सीटों में से एक हैं. कारंज विधानसभा सीट (Karanj) Assembly Seat)  पर कुल मतदाताओं की संख्या 1,76,585 हैं. इनमें 1,01,153 पुरुष और 75,425 महिला मतदाता हैं. इस सीट पर अन्य मतदाताओं की संख्या 7 हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Gujarat Assembly Elections, Gujarat Election, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : December 08, 2022, 06:44 IST