Kamrej Assembly Seat Result: कुछ देर में शुरू होगी काउंटिंग क्या BJP बचा पाएगी अपनी सीट

Kamrej Assembly Election Result 2022: कामरेज विधानसभा चुनाव (Kamrej Vidhansabha Election) पर वोटों की गिनती कुछ ही देर में शुरू होने वाली है. यहां एक दिसंबर को पहले चरण में वोट डाले गए थे.

Kamrej Assembly Seat Result: कुछ देर में शुरू होगी काउंटिंग क्या BJP बचा पाएगी अपनी सीट
Kamrej Assembly Election Seat Result 2022 Live Update: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 की मतगणना कुछ ही देर में शुरू होने वाली हैं. कामरेज सीट पर 1 दिसंबर को पहले चरण में वोट डाले गए थे. इस सीट के लाइव नतीजे आप यहां देख सकते हैं. कामरेज सीट के उम्मीदवार की बात करे तो कांग्रेस (Congress) ने नीलेश कुंभानी (Nilesh Kumbhani) को चुनाव मैदान में उतारा था. जबकि, भाजपा (BJP) ने प्रफुल्ल पंशेरिया ( Prafulla Pansheriya) और आप ने राम धड़ुक ( ram dhaduk) को चुनावी मैदान में उतारा था. कामरेज सीट पर पाटीदार समुदाय के वोटर हार और जीत में अहम भूमिका निभाते हैं. 2017 के चुनाव में यहां सीधी लड़ाई कांग्रेस और बीजेपी में थी. लेकिन, आप की एंट्री ने चुनावी खेमे में हलचल मचा दी हैं. साल 2002 से कामरेज विधानसभा सीट पर बीजेपी का दबदबा हैं. अब कुछ ही देर में यह देखना दिलचस्प होगा कि जनता किसे आशीर्वाद देकर विधानसभा भेजेगी. 2017 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी. पिछली बार यहां कुल 53.05% वोट पड़े थे. 2017 का चुनाव भाजपा के वि. डी.जालावडीया के पक्ष में रहा था और उन्हें कुल 1,47,371 वोट मिले थे. जबकि वही कांग्रेस के उम्मीदवार अशोक जीरावाला को 1,19,180 वोट मिले थे. भाजपा के वि. डी.जालावडीया ने अशोक जीरावाला के खिलाफ 28,191 वोटों से जीत दर्ज की थी. कामरेज विधानसभा सूरत की सबसे महत्वपूर्ण सीटों में से एक हैं. कामरेज विधानसभा सीट (Kamrej Assembly Seat)  पर कुल मतदाताओं की संख्या 2,41,819 हैं. इनमें 1,25,212 पुरुष और 2,50,118 महिला मतदाता हैं. इस सीट पर अन्य मतदाताओं की संख्या 6 हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Gujarat Assembly Elections, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : December 08, 2022, 06:41 IST