BJP ने JDU को कहां दिया जोर का झटका जानें ललन सिंह ने किस अंदाज में दिया इसका जवाब
BJP ने JDU को कहां दिया जोर का झटका जानें ललन सिंह ने किस अंदाज में दिया इसका जवाब
Bihar Political News: जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि जब हम NDA में थे, तब अरुणाचल प्रदेश में हमारे 7 में से 6 विधायक को तोड़ा गया था. अब एकमात्र विधायक को भी ले गए. ले जाने दीजिए. वह अरुणाचल प्रदेश में झटका देने की कोशिश की थी तो हम मणिपुर में 6 सीट पर जीत हासिल कर ली.
पटना. बिहार में एक के बाद एक राजनीतिक घटनाक्रम हो रहे हैं. सत्ता का समीकरण बदलने के बाद अब एक और राजनीतिक घटना हुई है. अरुणाचल प्रदेश में जनता दल यूनाइटेड (JDU) के एकमात्र विधायक भाजपा में शामिल हो गए हैं. इस मुद्दे पर जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने अपने अंदाज में प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि कुछ भी हो जाए जेडीयू को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा नगालैंड के चुनाव में जनता के आशीर्वाद से मिल जाएगा. साथ ही उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी का सहयोगियों के साथ क्या बर्ताव रहता है, यह इस कदम से समझा जा सकता है.
दरअसल, अरुणाचल प्रदेश में जनता दल यूनाइटेड के एकमात्र विधायक तेकी कासो ने गुरुवार को नई दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से उनके आवास पर मुलाकात की. वह अपने कई समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली. साथ ही उनके साथ अरुणाचल प्रदेश से जनता दल यूनाइटेड के कई वरिष्ठ नेताओं ने भी भाजपा का दामन थाम लिया. इस राजनीतिक घटना से JDU को ज़ोरदार झटका लगा है. इसे पार्टी के नॉर्थ ईस्ट के रास्ते राष्ट्रीय दल बनने के मंसूबे को झटके के तौर पर देखा जा रहा है.
छापों पर बिफरे राजद नेता मनोज झा ने कहा- सीबीआई और ईडी अधिकारी घर से बाहर नहीं निकल पाएंगे
दरअसल, JDU अगले साल नगालैंड में होने वाले विधानसभा चुनाव में पूरी ताक़त लगा रहा है. जेडीयू चुनाव में न केवल अपने प्रदर्शन को सुधारने के लिए काम कर रहा है, बल्कि 6 प्रतिशत के आसपास वोट प्रतिशत लाने की योजना भी बना रहा है ताकि JDU को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिल जाए. इससे पहले अरुणाचल प्रदेश में उसके एक मात्र विधायक को भाजपा ने अपने पाले में कर JDU के मिशन नेशनल पार्टी के सपने को झटका दिया है.
JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने न्यूज 18 से बातचीत करते हुए कहा कि भाजपा के इस बर्ताव से हमें कोई झटका नहीं लगा है. ऐसा कारनामा तो उनका पहले से रहा है. उन्होंने आगे कहा, ‘जब हम NDA में थे तब अरुणाचल प्रदेश में हमारे 7 में से 6 विधायक को तोड़ा गया था. अब एकमात्र विधायक को भी ले गए. ले जाने दीजिए. वह अरुणाचल प्रदेश में झटका देने की कोशिश की थी तो हम मणिपुर में 6 सीट पर जीत हासिल कर ली. आगे भी हम जीत कर आएंगे, क्योंकि नॉर्थ ईस्ट के कई राज्य में हमारा संगठन काफ़ी मज़बूत है.’
ललन सिंह कहते हैं कि यही तो हमारा आरोप था कि भाजपा अपने सहयोगियों के साथ कैसा बर्ताव करती है. तभी तो हमने गठबंधन से अलग होने का फ़ैसला किया था. भाजपा के इस कदम की वजह से ही देश में NDA की कोई सहयोगी पार्टी साथ में नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि रही बात नगालैंड में होने वाले अगले साल के विधानसभा चुनाव की तो JDU की ज़मीनी पकड़ और संगठन काफ़ी मज़बूत है और हमें उम्मीद है की नगालैंड की जनता के आशीर्वाद से हम शानदार प्रदर्शन करेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Bihar News, JDU news, Lalan SinghFIRST PUBLISHED : August 27, 2022, 09:56 IST