वाह! हवाई जहाज की तर्ज पर अब इस रूट की बसों में यात्रियों की सेवा में तैनात हैं बस होस्टेस

Indore Good News : इंदौर में जब आप इस बस के स्टॉप पर जाएंगे तो वहां पर एयरपोर्ट जैसा लाउंज बना हुआ है. वहां बैठकर आप बस का इंतजार कर सकते हैं. यहां आपको बैठने के लिए वातानुकूलित जगह खान-पान के कई विकल्पों के अलावा सामान की खरीददारी की सुविधा उपलब्ध है. इस इलेक्ट्रिक बस स्टॉप लाउंज में यात्रियों को प्रीमियम सुविधाओं का अनुभव होगा. यात्री अपने सामान के चेक इन के लिए पोर्टर सर्विस यानि कुली सेवा का लाभ ले सकते हैं. इस लाउंज को तैयार करने के पीछे सोच यही है कि ज्यादा से ज्यादा लोग इलेक्ट्रिक बस में सफर कर सकें. इससे इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को बढ़ावा मिल सके,क्योंकि ये बसें प्रदूषण नहीं फैलातीं और पर्यावरण के अनुकूल हैं.

वाह! हवाई जहाज की तर्ज पर अब इस रूट की बसों में यात्रियों की सेवा में तैनात हैं बस होस्टेस
इंदौर. सफाई में अव्वल इंदौर में अनोखा प्रयोग होने रहा है. यहां चलायी जा रही इलेक्ट्रिक बसों में अब हवाई जहाज की तर्ज पर बस होस्टेज यात्रियों की मदद के लिए तैनात की गयी हैं. बस में होस्टेस ये सुनकर आपको थोड़ा अजीब भले ही लगेगा लेकिन इंदौर में ये प्रयोग भी हो रहा है. दरअसल केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी की पहल पर देश में पहली बार इंदौर से भोपाल के लिए इंटरसिटी इलेक्ट्रिक बसों की शुरुआत की गई है. इन एयर कंडीशन लग्जरी बसों में यात्रियों को हवाई जहाज की यात्रा की फीलिंग देने के लिए एयर होस्टेस की तर्ज पर बस होस्टेस तैनात की गयी हैं. एयर होस्टेस की तर्ज पर ही बस में भी घंटी बजाते ही ये होस्टेस यात्री सेवा में हाजिर हो जाती हैं. ब्रेक फास्ट, पेय पदार्थ जो भी जरूरत हो वो ये चलती बस में उपलब्ध करा देती हैं. इसके अलावा आपको कोई भी मदद की जरूरत हो ये तत्काल आप तक पहुंचा देंगी. यात्रियों को इन लग्जरी बसों में सफर के दौरान हवाई जहाज जैसा अनुभव होगा.हर बस में दो बस होस्टेस का स्टॉफ रखा गया है जिसे आगे चलकर बढाया भी जाएगा. एयर कंडीशंड लाउंज इंदौर में जब आप इस बस के स्टॉप पर जाएंगे तो वहां पर एयरपोर्ट जैसा लाउंज बना हुआ है. वहां बैठकर आप बस का इंतजार कर सकते हैं. यहां आपको बैठने के लिए वातानुकूलित जगह खान-पान के कई विकल्पों के अलावा सामान की खरीददारी की सुविधा उपलब्ध है. इस इलेक्ट्रिक बस स्टॉप लाउंज में यात्रियों को प्रीमियम सुविधाओं का अनुभव होगा. यात्री अपने सामान के चेक इन के लिए पोर्टर सर्विस यानि कुली सेवा का लाभ ले सकते हैं. इस लाउंज को तैयार करने के पीछे सोच यही है कि ज्यादा से ज्यादा लोग इलेक्ट्रिक बस में सफर कर सकें. इससे इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को बढ़ावा मिल सके,क्योंकि ये बसें प्रदूषण नहीं फैलातीं और पर्यावरण के अनुकूल हैं. ये भी पढ़ें- दुखद : बच्चों ने जीते जी नहीं पूछा इसलिए, बुजुर्गों ने खुद ही कर दिया अपना पिंडदान बेहतर सेवा-पर्यावरण की रक्षा इलेक्ट्रिक बसों को संचालित करने वाले ग्रीनसेल मोबिलिटी के डायरेक्टर सतीश गंधाना का कहना है हम दो शहरों के बीच यात्रियों को बेहतर सेवा के साथ उन्हें यात्रा से संबधित सभी सुविधाएं उपलब्ध करा रहे हैं. प्रीमियम लाउंज की शुरूआत भी इसका एक हिस्सा है. हम लोग इंटरसिटी मार्गों पर जीरो पॉल्यूशन पर काम कर रहे हैं. इससे शहरों को प्रदूषण से बचाया जा सके. पांच बार से सफाई में नंबर वन इंदौर को सिक्सर लगाना हैऔर इस बार स्वच्छता की शर्तों में एयर क्वालिटी इंडेक्स को भी जोड़ा गया है. इसलिए शहर की आबोहवा को बचाने के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों को प्राथमिकता देना जरूरी है. इन वाहनों से ना वायु प्रदूषण होता है और ना ध्वनि प्रदूषण. इसलिए पर्यावरण बचाने में इलेक्ट्रिक बसों की इंटरसिटी सेवा की अहम भूमिका है कम दाम में आसान सफर इन इलेक्ट्रिक बसों की बदौलत लोगों को कम किराए में आसान सफर मिल रहा है. इंदौर -भोपाल के बीच इलेक्ट्रिक एसी लग्जरी बस का किराया 349 रुपए है, जबकि दूसरी लग्जरी बसों का किराया 500 से ज्यादा है. यात्रियों का कहना है इन बसों में सफर कर हम लोग एक तरह से राष्ट्र निर्माण का काम भी कर रहे हैं. इससे देश का स्वास्थ्य सुधरेगा. सरकार को डीजल वाहनों को तो बंद ही कर देना चाहिए और ई व्हीकल में ना केवल बसें बल्कि ट्रकों को भी लाना चाहिए. जिससे पर्यावरण को बचाया जा सके. महिला यात्री सुरक्षित बस होस्टेस का कहना है वे यात्रियों को बस में पानी और खान पान की सुविधा उपलब्ध कराती हैं. उनके बस में चलने से अकेले सफर कर रही महिलाओं को कॉन्फिडेंस आता है. वे अपने आपको सुरक्षित महसूस करती हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Indore news, Madhya pradesh latest newsFIRST PUBLISHED : September 21, 2022, 09:37 IST