जज्‍बे को सलाम: दिनभर घर का काम शाम को रामलीला की तालीम ले रहीं महिलाएं

Ramleela News: उत्तराखंड की सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में रामलीला की तालीम शुरू हो चुकी है. 30 से 35 महिलाएं तालीम लेने के लिए पहुंच रही हैं. वहीं, रामलीला के आयोजक राजेंद्र तिवारी ने कहा कि इस बार की रामलीला में दर्शकों को कुछ नए प्रसंग देखने को मिलेंगे. 

जज्‍बे को सलाम: दिनभर घर का काम शाम को रामलीला की तालीम ले रहीं महिलाएं
रिपोर्ट- रोहित भट्ट अल्मोड़ा. उत्तराखंड की सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा की रामलीला देशभर में मशहूर है. यहां के कलाकार रामलीला के किरदारों से सभी का दिल जीत लेते हैं. पिछले साल से ही अल्मोड़ा में महिलाओं की रामलीला (Women Ramleela Almora) का आयोजन किया जा रहा है. रामलीला का आयोजन अल्मोड़ा के जिला पंचायत परिसर में किया जाता है. रामलीला की तालीम शुरू हो चुकी है. 30 से 35 महिलाएं तालीम लेने के लिए पहुंच रही हैं. महिलाएं सुबह से लेकर दोपहर तक अपने घर का काम निपटाती हैं और शाम होते ही रामलीला की तालीम लेने के लिए पहुंच जाती हैं. News 18 लोकल ने रामलीला की तालीम लेने पहुंच रही महिलाओं से बातचीत की. अल्मोड़ा के जाखन देवी में रहने वाली गोपा नयाल जो एक गृहिणी हैं, वह सुबह से लेकर शाम तक अपने घर का काम करती हैं. उन्‍होंने बताया कि वह अपने घर का काम निपटाने के बाद रामलीला की तालीम के लिए यहां आती हैं. उनके पति उन्हें काफी सपोर्ट करते हैं. इस साल रामलीला में किरदार निभाने को वह काफी उत्सुक हैं. नरसिंहबाड़ी की रहने वाली गुड्डी नयाल ने कहा कि हर घर की महिला अपने परिवार और घर का ख्याल रखती है. इस बीच रामलीला की तालीम शुरू होने से महिलाओं को एक मंच मिला है, जिसमें वे सभी प्रतिभाग कर रही हैं. रामलीला कमेटी की अध्यक्ष लता तिवारी ने कहा कि इस साल दूसरी बार रामलीला आयोजित की जा रही है. पिछले साल 6 दिनों तक ही रामलीला का आयोजन किया गया था, लेकिन इस बार 10 दिनों की यह रामलीला होगी. यहां महिलाएं शाम 5 बजे से तालीम करने के लिए पहुंच रही हैं. रामलीला के आयोजक राजेंद्र तिवारी ने कहा कि इस बार की रामलीला में दर्शकों को कुछ नए प्रसंग देखने को मिलेंगे. पिछली बार की कमियों को दूर करेंगे. इस बार नए कलाकार भी इसमें देखने को मिलेंगे. रामलीला की तालीम लेने के लिए अल्मोड़ा के अलग-अलग क्षेत्रों से यहां महिलाएं भागीदारी कर रही हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Almora NewsFIRST PUBLISHED : July 12, 2022, 18:41 IST