नो पास-नो एंट्री! New Year मनाने गाड़ी से जा रहे हैं कनॉट प्लेस-नोएडा-18
नो पास-नो एंट्री! New Year मनाने गाड़ी से जा रहे हैं कनॉट प्लेस-नोएडा-18
नए साल के जश्न पर होने वाली भीड़भाड़ को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कनॉट प्लेस में 31 दिसंबर शाम 7 बजे से 1 जनवरी रात तक नो पास नो एंट्री नियम लागू किया है. इस दौरान सीपी में सिर्फ 3000 गाड़ियों को ही एंट्री दी जाएगी, जिनके पास वैलिड पास होगा. इतना ही नहीं आसपास के इलाकों में पार्किंग की सुविधा भी पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर दी जाएगी. इंडिया गेट और नोएडा सेक्टर 18 में भी ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है.