माता के भक्तों की 16 साल से लगातार सेवा हर बार लगाते हैं लंगर
माता के भक्तों की 16 साल से लगातार सेवा हर बार लगाते हैं लंगर
Mata Vaishno Devi Langar: नए साल के पावन अवसर पर लखनऊ से आए श्रद्धालु पिछले 16 वर्षों से लगातार कटरा में एक दिन का भव्य लंगर लगाते आ रहे हैं. इस सेवा कार्य में पूरे कुल के लोग इस धार्मिक यात्रा में शामिल होते हैं. श्रद्धालुओं ने इस बार अपनी यात्रा को एक अनोखा और अनुशासित रूप दिया. सभी यात्रियों ने पीली टोपी पहनकर माता रानी के दरबार की ओर कदम बढ़ाए. श्रद्धालुओं का कहना है कि यह टोपी उनकी पहचान की निशानी है, ताकि यात्रा मार्ग में कोई भी साथी बिछड़ न जाए. श्रद्धालुओं के अनुसार, यह परंपरा आपसी एकता, सेवा और सुरक्षा का प्रतीक है, जो हर साल उनकी माता वैष्णो देवी की यात्रा को और भी यादगार बना देती है. (रिपोर्ट: कोमल सिंह मन्हास)