हरियाणा में बगावतः BJP ने ‘कांग्रेसी’ को दिया टिकट तो रो पड़ीं पूर्वमंत्री
हरियाणा में बगावतः BJP ने ‘कांग्रेसी’ को दिया टिकट तो रो पड़ीं पूर्वमंत्री
Haryana Chunav 2024: हरियाणा के सोनीपत से कविता जैन टिकट चाह रही थी. लेकिन उनके बदले कांग्रेस से हाल ही में भाजपा में आए निखिल मदान को टिकट दिया गया है.
सोनीपत. हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए पहली लिस्ट जारी करने के बाद अब भाजपा की मुश्किलें बढ़ी हैं और बगावत देखने को मिल रही है. उम्मीदवारों की घोषणा होते ही बीजेपी में हड़कंप का माहौल देखने को मिल रहा है और कई बड़े नेता पार्टी के खिलाफ खुलकर बोल रहे हैं और इस्तीफों की दौर भी शुरू हो चुका है.
दरअसल, सोनीपत से कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए मेयर निखिल मदान को पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया तो पूर्व मंत्री कविता जैन और उसके सहयोगियों के सुर बगावती हो गए हैं. कांग्रेस को टिकट देने पर कविता जैन एक सभा में भावुक हो गई और रोने लग पड़ीं. अब कविता जैन कार्यकर्ताओ के साथ बैठक करके 8 सितंबर को आगामी रणनीति का खुलासा करेंगी. गुरुवार को कार्यकर्ताओ के साथ बैठक के दौरान कविता जैन भावुक नजर आईं और उनकी आंखों से आंसू निकल पड़े.
गुरुवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री कविता जैन और राजीव जैन के बगावती तेवर दिए तो राजीव को आलाकमान ने दिल्ली बुलाया. इसके बाद कविता जैन ने अपने कार्यकर्ताओ के साथ बैठक ली और उम्मीदवार के साथ साथ पार्टी के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी देखने को मिली.
कविता जैन मंच से भावुक संदेश देते हुए रो पड़ी और कहा कि पार्टी ने जिस उम्मीदवार को टिकट दिया है उसका हक इस टिकट पर नहीं है. राजीव जैन और मैंने पार्टी का हर काम अच्छे से किया है. हम पार्टी से उसकी टिकट बदलने की मांग करते है. इसे लेकर हमने 8 सितंबर को एक बैठक फिर बुलाई है और उसमें बड़ा फैसला लिया जाएगा. कविता जैन ने कहा कि आगे का फैसला मेरे कार्यकर्ता लेंगे, आगे क्या करना है. गौरतलब है कि कविता जैन 2009 और 2014 में भाजपा के टिकट पर सोनीपत से चुनाव लड़ीं थी. 2014 से 19 तक वह खट्टर सरकार में मंत्री भी रही हैं.
Tags: Haryana Assembly Election 2019, Haryana BJP, Haryana Election, Haryana election 2024, Haryana News Today, Sonipat news todayFIRST PUBLISHED : September 6, 2024, 08:07 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed