किससे बने बर्तनों में खाना खा रहे मिलेनियल्स और जेन-Z हेल्थ पर कैसा असर

हाल‍िया मार्केट ट्रेंड बता रहे हैं क‍ि जेनरेशन वाई और जेन-Z भारत में नॉन-स्टिक या एल्‍यूम‍िन‍ियम के बर्तनों की जगह स्टेनलेस स्टील के बर्तनों को खाना पकाने और खाना खाने के ल‍िए पसंद कर रहे हैं. र‍िसर्च के माध्‍यम से आइए जानते हैं क‍ि स्‍टेनलेस स्‍टील के बने बर्तनों का स्‍वास्‍थ्‍य पर कैसा असर पड़ता है?

किससे बने बर्तनों में खाना खा रहे मिलेनियल्स और जेन-Z हेल्थ पर कैसा असर