एक सुरंग तीन दोस्त और 1971 की खतरनाक रात: कैप्टन पारुलकर की भागने की दास्तान

DK Parulkar Death News: 1971 के युद्ध नायक ग्रुप कैप्टन दिलीप पारुलकर ने पाकिस्तान के पीओडब्ल्यू कैंप से दो साथियों के साथ सुरंग खोदकर भागने की कोशिश की थी. चार मील पहले पकड़े गए, लेकिन उनकी वीरता इतिहास में अमर हो गई. आज देश ने अपने इस वीर सपूत को खो दिया. इस खबर में पढ़िए उनकी पाकिस्तान से भागने की कहानी.

एक सुरंग तीन दोस्त और 1971 की खतरनाक रात: कैप्टन पारुलकर की भागने की दास्तान