झुंझुनूं दौसा खींवसर चौरासी सलूंबर देवली-उनियारा रामगढ़ चुनाव रिजल्ट

Rajasthan Upchunav Result 2024 Live : राजस्थान की सात सीटों झुंझुनूं, दौसा, चौरासी, खींवसर, सलूंबर, रामगढ़ और देवली उनियारा में हुए उपचुनाव में इस बार ट्रेंड कुछ बदलता हुआ नजर आ रहा है. जानें किस सीट पर कौन आगे चल रहा है और कौन पीछे.

झुंझुनूं दौसा खींवसर चौरासी सलूंबर देवली-उनियारा रामगढ़ चुनाव रिजल्ट
जयपुर. राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों में इस बार बड़े उल्टफेर के आसार नजर आ रहे हैं. सात सीटों में से चार पर त्रिकोणीय मुकाबला रहा है. तीन सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस में सीधी टक्कर हो रही है. कांग्रेस झुंझुनूं सीट पर पिछड़ती हुई नजर आ रही है. वहीं चौरासी सीट पर BAP ने कांग्रेस और बीजेपी के पसीने छुड़ा रखे हैं. दौसा और रामगढ़ में बीजेपी तथा कांग्रेस में कांटे की टक्कर चल रही है. सलूंबर में भी बाप ने दोनों प्रमुख पार्टियों की सांसें फूला रखी है. खींवसर में आरएलपी कांग्रेस और बीजेपी को कड़ी टक्कर दे रही है. यहां लाइव देखें कौन आगे और कौन पीछे चल रहा है. सीटपार्टीपार्टीपार्टीआगेपीछेझुंझुनूंबीजेपीकांग्रेसनिर्दलीयबीजेपीकांग्रेसचौरासीबीजेपीकांग्रेसबीएपीबीएपीबीजेपीदौसाबीजेपीकांग्रेस——-बीजेपीकांग्रेसरामगढ़बीजेपीकांग्रेस——-कांग्रेसबीजेपीदेवली उनियाराबीजेपीकांग्रेसनिर्दलीयकांग्रेसबीजेपीसलूंबरबीजेपीकांग्रेसबीएपीबीजेपीकांग्रेसखींवसरबीजेपीकांग्रेसआरएलपीबीजेपीआरएलपी Tags: Assembly by election, Political newsFIRST PUBLISHED : November 23, 2024, 10:08 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed