अपराधी सिहर उठेंगेसम्राट चौधरी में ‘योगी की छवि देखना चाह रही बीजेपी!

Samrat Chaudhary News : बिहार में नई सरकार बनने के साथ ही भाजपा नेताओं ने उपमुख्यमंत्री और नए गृह मंत्री सम्राट चौधरी के तेवरों को लेकर बड़ा दावा किया है. पार्टी नेताओं का मानना है कि सम्राट चौधरी की एंट्री के साथ ही राज्य में कानून-व्यवस्था का एक नया दौर शुरू हो गया है, जहां अपराधियों पर नकेल पहले से कहीं ज्यादा कसी जाएगी. भाजपा नेताओं के अनुसार, सम्राट चौधरी की कार्यशैली उन्हें यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की तरह कड़े और निर्णायक नेतृत्व की उम्मीद दे रही है.

अपराधी सिहर उठेंगेसम्राट चौधरी में ‘योगी की छवि देखना चाह रही बीजेपी!