VIDEO: टूटा रास्ता बिखरी उम्मीदें… सेना ने 12 घंटे में बना डाला नया तवी ब्रिज
VIDEO: टूटा रास्ता बिखरी उम्मीदें… सेना ने 12 घंटे में बना डाला नया तवी ब्रिज
Tawi River bridge Jammu: जम्मू-कश्मीर की तवी नदी पर बना ब्रिज नंबर 4 हाल ही में आई बाढ़ में बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था. इस वजह से इलाकों का आपसी संपर्क टूट गया और कई गांवों की जिंदगी ठहर सी गई. लेकिन भारतीय सेना की टाइगर डिवीजन ने असंभव को संभव कर दिखाया. सिर्फ 12 घंटे में सेना के इंजीनियरों ने collapsed approach road और बेहद कम काम की जगह जैसी चुनौतियों को पार करते हुए 110 फुट लंबा बैली ब्रिज खड़ा कर दिया. अब यह नया पुल न सिर्फ़ टूटा हुआ रास्ता जोड़ता है, बल्कि लोगों के बीच उम्मीद और भरोसा भी जगाता है. ब्रिज को आधिकारिक तौर पर सिविल प्रशासन और जम्मू-कश्मीर पुलिस को सौंप दिया गया है ताकि वाहनों की आवाजाही सुचारु रूप से शुरू हो सके. तवी ब्रिज की यह कहानी सिर्फ इंजीनियरिंग कमाल नहीं, बल्कि मानवीय जज्बे और सेना की तत्परता की भी मिसाल है.