क्या पता था यह आखिरी कॉल हैकुवैत अग्निकांड में मौत ने परिवार को झकझोर दिया

Gopalganj News: कुवैत और भारत सरकार की पहल से वायु सेना की विशेष विमान से पार्थिव शरीर शुक्रवार को दिल्ली पहुंच गया. शनिवार को पैतृक गांव में पार्थिव शरीर पहुंचने की सूचना है. मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. हादसे की खबर मिलने के बाद से घर में चूल्हा तक नहीं जला है. 

क्या पता था यह आखिरी कॉल हैकुवैत अग्निकांड में मौत ने परिवार को झकझोर दिया
हाइलाइट्स कुवैत अग्निकांड में गोपालगंज के शिवशंकर सिंह की मौत, वीडियो कॉल पर हुई थी आखिरी बात. कुवैत के अल-मंगफ इमारत में लगी आग में गयी जान, आज गोपालगंज लाया जाएगा पार्थिव शरीर. कुवैत की कंपनी में फोरमैन के पद पर थे तैनात, एक दशक से विदेश की कंपनी में करते थे नौकरी. गोपालगंज. कुवैत की अल-मंगफ इमारत में लगी आग में 45 भारतीयों की मौत हो गयी. इनमें गोपालगंज के रहनेवाले शिव शंकर सिंह कुशवाहा ने भी दम तोड़ दिया. शिवशंकर सिंह कुशवाहा गोपालपुर थाना क्षेत्र के सपहां गांव स्वर्गीय रामधारी सिंह के 45 वर्षीय पुत्र हैं. वे पिछले एक दशक से कुवैत में रहकर कंपनी में फोरमेन के पद पर नौकरी कर रहे थे. हादसा के दिन अल-मंगफ इमारत में काम कर रहे थे. कुवैत और भारत सरकार की पहल से वायु सेना की विशेष विमान से पार्थिव शरीर शुक्रवार को दिल्ली पहुंच गया. शनिवार को पैतृक गांव में पार्थिव शरीर पहुंचने की सूचना है. मृतक के साला अखिलेश कुमार सिंह पार्थिव शरीर को लेकर आ रहे हैं. इधर, मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. हादसे की खबर मिलने के बाद से घर में चूल्हा तक नहीं जला है. वहीं, घटना की खबर मिलने पर स्थानीय सीओ ने मौके पर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की और सरकार की ओर से मिलनेवाली मुआवजा राशि के बारे में जानकारी दी. केंद्र सरकार की ओर से मृतक के आश्रित को मुआवजा देने की घोषणा की गयी है. वहीं, राज्य सरकार की ओर से श्रम संसाधन विभाग द्वारा मुआवजा राशि भी मिलने की बात कही. पीड़ित परिजन शनिवार को शव पहुंचने के इंतजार में हैं. पत्नी और मां बेसुध, हादसे ने सबको झकझोरा कुवैत में हुई शिवशंकर सिंह की मौत ने पूरे परिवार को झकझोर दिया है. मृतक की पत्नी निर्मला देवी और मां गनेशिया देवी बेसुध होकर पड़ी थीं. पत्नी अपने पति के और मां अपने बेटे के मौत की खबर सुनकर आहत थीं. वहीं, मृतक के दो बेटे मुकेश कुमार और अभिषेक कुमार भी अपने पिता को खोने के गम में डूबे हुए थे. आसपास के लोग पीड़ित परिवार को ढाढ़स बंधाने में जुटे हुए थे. वीडियो कॉल पर हुई थी आखिर बार बात कुवैत में अग्निकांड होने से पहले वीडियो कॉल पर शिव शंकर सिंह कुशवाहा की आखिरी बार बात हुई. वीडियो कॉल पर बात करते हुए उन्होंने अपने परिवार में मां और पत्नी के बारे में पूछा. बेटों से बात करते हुए सभी का ठीक से ध्यान रखने को कहा था, लेकिन अगले दिन ही अग्निकांड हो गया और उसमें उनकी मौत हो गयी. परिवार को क्या पता था कि यह कॉल उनकी आखिरी कॉल होगा. गोपालगंज जिला प्रशासन कर रहा सहयोग परिजनों ने बताया कि हादसे की जानकारी टीवी के जरिये जब परिवार वालों को हुई, तो पूरा घर परेशान हो उठा. इसके बाद उनके परिवार के सदस्यों ने फोन मिलाना शुरू किया. संपर्क नहीं हुआ, तो परिवार वालों ने उनके सहयोगियों को फोन किया, जिससे उन्हें शिवशंकर सिंह कुशवाहा की मौत की सूचना मिली. ये सुन सब सन्न हो गये. अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि उनके बहनोई के पार्थिव शरीर काे लेकर सपहां लौट रहे हैं. परिजनों ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से उन्हें जानकारी मिली है कि शनिवार को उनका शव सपहां आयेगा. Tags: Bihar News, Gopalganj newsFIRST PUBLISHED : June 15, 2024, 06:58 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed