महिलाओं का अपमान अखिल गिरी की आदत राष्ट्रपति मुर्मू के लिए बोले थे अपशब्द

एक महिला अधिकारी के साथ बदतमीजी करने के आरोप में ममता बनर्जी ने अपने मंत्री अखिल गिरि को पद से हटा दिया है. अखिल गिरि के इस व्यवहार की टीएमसी ने खुद आलोचना की है.

महिलाओं का अपमान अखिल गिरी की आदत राष्ट्रपति मुर्मू के लिए बोले थे अपशब्द
पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार में मंत्री अखिल गिरि एक बार फिर चर्चा में हैं. उन्होंने एक महिला अधिकारी के साथ बदतमीजी की. उनके इस व्यवहार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. विपक्षी भाजपा ने इस वीडियो को अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर ममता बनर्जी से कार्रवाई करने को कहा. इस बीच विवाद बढ़ने के बाद अखिल गिरि ने अपने व्यवहार पर खेद जताते हुए जेल मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया है. यह वही अखिल गिरि हैं जिन्होंने 2022 में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के रंग को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. उस घटना के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को माफी मांगनी पड़ी था. मुर्मू के बारे में गिरि की टिप्पणी के बाद कई आदिवासी संगठन विरोध प्रदर्शन पर उतर आए थे. इतना ही नहीं लोकसभा चुनाव के दौरान गिरि ने राज्यपाल सीवी आनंद बोस के बारे में बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. अधिकारी को किया अपमानित ताजा मामला एक महिला वन रेंजर अधिकारी के अपमान का है. पूर्वी मेदिनीपुर जिले के ताजपुर में वन विभाग परिसर में दुकानें लगने को लेकर शनिवार को विवाद गरमा गया. वन विभाग इन दुकानदारों से अतिक्रमण हटवा रहा था. इसी को लेकर कारागार मंत्री अखिल गिरि की एक महिला रेंज अधिकारी से कहासुनी हो गई. उन्होंने महिला अधिकारी को डंडे से पीटने तक ही धमकी दे दी. उन्होंने यहां तक कहा कि तुम सरकार की नौकर हो. हमारे सामने सर नीचे कर बात करो. इस दौरान मंत्री ने महिला अधिकारी के लिए अपशब्द भी कह दिए. इस घटना का किसी ने वीडियो बना लिया और फिर यह पूरा मामला सोशल मीडिया पर छा गया. भाजपा ने मंत्री को गिरफ्तार करने तक की मांग कर दी. इसके बाद हालांकि गिरि ने कहा कि मैं क्रोधित और उत्साहित था लेकिन मेरा व्यवहार अनुचित था. मुझे किसी अधिकारी से इस तरह बात नहीं करनी चाहिए थी. लेकिन अगर मैंने इस स्थिति को नहीं लिया होता तो वहां एक और स्थिति बन जाती. बैकफुट पर टीएमसी विवाद बढ़ने के बाद तृणमूल के प्रदेश अध्यक्ष सुब्रत बख्शी ने जेल मंत्री अखिल गिरि से फोन पर बात की और उनको महिला अधिकारी से माफी मांगनें और त्यागपत्र देने को कहा. फिर अखिल गिरि ने आगे कहा, ”एक मंत्री के तौर पर मुझे अधिकारी से ऐसी बातें कहने का अफसोस है. मुझे ऐसी बातें कहने का अफसोस है लेकिन मुझे लगता है कि मुझे उस क्षेत्र के लोगों के साथ खड़ा होना चाहिए था.” गिरि पूर्वी मिदनापुर की रामनगर विधानसभा सीट से तीन बार के विधायक हैं. वह 2011 से यहां से लगातार जीतते आ रहे हैं. वह 2016 और 2011 में ठीकठाक मार्जिन से विययी हुए थे. Tags: CM Mamata Banerjee, West bengalFIRST PUBLISHED : August 4, 2024, 18:36 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed