देहरादून से अल्मोड़ा के लिए उड़ा हेलीकॉप्टर स्वागत की थी भव्य तैयारी फिर लैंड होते-होते रह गया

देहरादून से अल्मोड़ा के लिए 7700 रुपये किराया तय किया गया है. यह हवाई सेवा अल्मोड़ा से पिथौरागढ़ के लिए भी चलेगी. जबकि देहरादून से पिथौरागढ़ जाने के लिए 8083 रुपये खर्च करने होंगे.

देहरादून से अल्मोड़ा के लिए उड़ा हेलीकॉप्टर स्वागत की थी भव्य तैयारी फिर लैंड होते-होते रह गया
रिपोर्ट- रोहित भट्ट अल्मोड़ा. उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से अल्मोड़ा व अन्य जगहों के लिए हेली सेवा शुरू हो चुकी है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून से अल्मोड़ा के लिए हवाई सेवा को हरी झंडी दिखाई. अल्मोड़ा में हेलीकॉप्टर के स्वागत के लिए छोलिया कलाकार बुलाए गए. कुमाऊंनी परिधान में महिलाएं स्वागत के लिए हेलीपैड पहुंचीं. हेलीकॉप्टर देहरादून से अल्मोड़ा के लिए रवाना हो गया, लेकिन वहां लैंड नहीं हो सका. दरअसल खराब मौसम की वजह से अल्मोड़ा में हेलीकॉप्टर की लैंडिंग टाल दी गई. अल्मोड़ा के टाटिक में हेलीपैड बनाया गया है. हेलीकॉप्टर का स्वागत करने के लिए छोलिया कलाकारों और कुमाऊंनी परिधान में सजी महिलाएं पहुंची हुई थीं, लेकिन सभी तैयारी धरी की धरी रह गई. सुबह करीब 10 बजे अल्मोड़ा में इस हेलीकॉप्टर को लैंड होना था. वहीं, मौसम खराब होने की वजह से हेलीकॉप्टर उतर नहीं पाया. टाटिक हेलीपैड पर पहुंचे लोग और नेता निराश दिखे. जानें देहरादून से अल्मोड़ा किराया देहरादून से अल्मोड़ा के लिए 7700 रुपये किराया तय किया गया है. यह हवाई सेवा अल्मोड़ा से पिथौरागढ़ के लिए भी चलेगी. देहरादून से पिथौरागढ़ जाने के लिए 8083 रुपये खर्च करने होंगे. जानें क्‍या बोले नेता? हवाई सेवा के स्वागत के लिए अल्मोड़ा के विधायक मनोज तिवारी भी पहुंचे थे. हेलीकॉप्टर लैंडिंग न होने की जानकारी मिलने के बाद उन्होंने कहा कि यह बड़ा दुख का विषय है कि हेलीकॉप्टर को यहां आना था, पर वह लैंड नहीं कर पाया. सुबह से लोगों ने इंतजार किया और उन्हें निराशा हाथ लगी. उन्होंने कहा कि हेली सेवा का शुल्क ज्यादा है और इसमें रियायत देनी चाहिए, जिससे आम जनता को लाभ मिल सके. भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा भी टाटिक पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि उड़ान योजना के माध्यम से धामी सरकार ने जनता को एक तोहफा दिया है. देहरादून से अल्मोड़ा के लिए यह हवाई सेवा काफी सफल रही थी. निश्चित ही कुछ दिनों में इससे लोगों को काफी सुविधा मिलेगी और जनता इसका लाभ उठा सकेगी. इसके अलावा सरकार से वह शुल्क के बारे में भी बात करेंगे. जितना हो सकेगा, उनकी सरकार काम करेगी. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Almora NewsFIRST PUBLISHED : August 29, 2022, 14:34 IST