उद्धव-राहुल में हो जाएगी लड़ाई बाला साहेब का नाम लेकर PM मोदी ने चली ऐसी चाल

महाराष्‍ट्र चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस को ऐसा चैलेंज दे दिया क‍ि उसके लिए मानना मुश्क‍िल होगा. उद्धव ठाकरे के सामने भी यह दुव‍िधा खड़ी हो गई है क‍ि वो इस हमले का क‍िस तरह जवाब दें.

उद्धव-राहुल में हो जाएगी लड़ाई बाला साहेब का नाम लेकर PM मोदी ने चली ऐसी चाल
उद्धव ठाकरे की श‍िवसेना और कांग्रेस के बीच खटपट कोई छिपी हुई बात नहीं. दोनों एक अलायंस में तो हैं, लेकिन विचारधारा एक दूसरे के उलट है. श‍िवसेना सावरकर को वीर मानती है, तो कांग्रेस को वे पसंद नहीं. ह‍िन्‍दुत्‍व की बात पर भी दोनों में वैचार‍िक टकराव नजर आता है. यहां तक तो फ‍िर भी ठीक, अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाला साहेब ठाकरे का नाम लेकर उद्धव ठाकरे को ऐसी चुनौती दे डाली है क‍ि राहुल गांधी की पार्टी उसे कभी नहीं मानेगी. इस चाल में महाव‍िकास अघाड़ी फंसती नजर आ रही है. महाराष्‍ट्र में रैली के दौरान पीएम मोदी कहा, बाला साहेब ठाकरे ने देश और महाराष्ट्र की राजनीति में अतुलनीय योगदान दिया है. लेकिन कांग्रेस नेताओं के मुंह से बाला साहेब ठाकरे की तारीफ में एक भी शब्द नहीं निकलता. मैं महाविकास अघाड़ी के नेताओं को चुनौती देता हूं कि वे बालासाहेब ठाकरे की तारीफ करके दिखाएं. उनकी विचारधारा को मंजूरी देकर दिखाएं. क्‍या उनमें ऐसा करने का साहस है? प्रधानमंत्री मोदी ने इस चाल से उद्धव ठाकरे और कांग्रेस को फंसा द‍िया. क्‍योंक‍ि उद्धव ठाकरे और बाला साहेब की राजनीत‍ि जहां हिंदुत्व और मराठी अस्मिता को सर्वोपर‍ि रखती है, कांग्रेस की विचारधारा इसके बिल्‍कुल उलट है. कांग्रेस अब तक ज‍िस तरह की राजनीत‍ि करती आई है, वह बाला साहेब ठाकरे का गुणगान शायद ही करे. शाह ने भी घेरा इससे पहले सुबह गृहमंत्री अमित शाह ने भी उद्धव ठाकरे को इसी बात के ल‍िए घेरा था. उन्‍होंने कहा, उद्धव ठाकरे, क्या राहुल गांधी और कांग्रेस के नेताओं से वीर सावरकर और बाला साहेब ठाकरे के लिए 2 अच्छी बातें बुलवा सकते हैं? वे नहीं बोलेंगे. यह अघाड़ी गठबंधन आंतरिक विरोधाभासों से घिरा हुआ है. चुनाव से ऐन पहले मोदी शाह की इस टिप्‍पणी ने महाव‍िकास अघाड़ी के नेताओं को दुव‍िधा में डाल द‍िया है. कांग्रेस नेता मानते हैं क‍ि ऐसा संभव नहीं है, क्‍योंक‍ि दोनों दलों की विचारधारा अलग है. कांग्रेस का रुख देखना होगा अहम बीजेपी और एकनाथ शिंदे की शिवसेना हमेशा बाला साहेब ठाकरे की विरासत का मुद्दा उठाती रही है. मोदी के इस बयान ने कांग्रेस के लिए चुनौती खड़ी कर दी है. आने वाले चुनाव में कांग्रेस इस पर क्या रुख लेगी, ये देखना अहम होगा. अगर कांग्रेस कहती है कि वह बाला साहेब ठाकरे के विचारों को मानने के लिए तैयार है तो उसे महाविकास अघाड़ी की एकता बनाए रखने और मजबूत करने का मौका मिलेगा. Tags: Maharashtra election 2024, Maharashtra Elections, Pm modi latest news, Rahul gandhiFIRST PUBLISHED : November 10, 2024, 23:06 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed