ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान को कितना नुकसान मुनीर की सेना ने गिन ली सारी लाश

Operation Sindoor: पहले एयरबेस तबाह हुए, फिर फाइटर जेट्स जमीन पर आ गिरे… और अब पाकिस्तान की मुनीर के नेतृत्व वाली सेना अपने ही जवानों की लाशें गिनने को मजबूर है. भारत के ऑपरेशन सिंदूर का असर इतना गहरा पड़ा है कि ढाई महीने से ज़्यादा वक्त गुजर जाने के बाद भी पाकिस्तान न केवल अंदरूनी चोट से कराह रहा है, बल्कि अब खुद अपने नुकसान को स्वीकारने पर मजबूर हो गया है.

ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान को कितना नुकसान मुनीर की सेना ने गिन ली सारी लाश