EVM को गाली खाने की आदत जान‍िए चुनाव आयुक्‍त ने क्‍यों कहा ऐसा

मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त ने सफलतापूर्वक चुनाव खत्‍म होने पर खुशी जताई. मतदान के दौरान ईवीएम को लेकर उठे सवालों पर भी उन्‍होंने तीखा जवाब दिया.

EVM को गाली खाने की आदत जान‍िए चुनाव आयुक्‍त ने क्‍यों कहा ऐसा
लोकसभा चुनाव के नतीजे ऐसे हैं क‍ि इस बार सभी लोगों के ल‍िए विन-विन सिचुएशन है. लेकिन सबसे ज्‍यादा खुश चुनाव आयोग नजर आ रहा है. मतदान के दौरान आयोग पर तरह-तरह के आरोप लगाए गए. ईवीएम (EVM) पर उंगली उठाई गई. लेकिन जब से नतीजे आए हैं, तब से कोई भी दल इसके बारे में बात नहीं कर रहा है. चुनाव आयुक्‍त राजीव कुमार ने भी इस खुशी जताई. उन्‍होंने कहा, ईवीएम को गाली खाने की इतनी आदत हो गई है, लेकिन हर सुख-दुख में वह तटस्थ रहता है. ईवीएम सुखी है मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त ने कहा, पिछले 20-22 सालों से EVM सही नतीजे दिखाती आ रही है… वह बहुत भरोसेमंद है. वह हर प्रकार से तटस्त हो चुकी है और अपना काम करती है. उन्‍होंने सभी मतदाताओं और एजेंसियों को धन्‍यवाद दिया. कहा, असल जीत तो लोकतंत्र की हुई है. हम इतने बड़े देश में अगर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर चुनाव करा पाए तो यह लोकतंत्र में आस्था बनाए रखेगा. जम्‍मू कश्मीर में चुनाव को लेकर जब उनसे सवाल किया गया, तो उन्‍होंने कहा-महाराष्ट्र, झारखंड और हरियाणा में सभी जगह समय पर चुनाव होंगे. जम्‍मू कश्मीर में भी आयोग की तैयार‍ियां लगातार चलती रहती हैं. लोकसभा चुनाव के बाद महाराष्ट्र, झारखंड और हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने हैं. महाराष्ट्र विधानसभा में 288 सीटों पर चुनाव होने हैं. वहीं हरियाणा और झारखंड की 90 और 82 सीटों पर इस साल के अंत तक चुनाव संभावित हैं. इन तीनों राज्यों की विधानसभा का कार्यकाल कुछ ही महीनों में खत्‍म होने जा रहा है. ऐसे में इन तीनों राज्यों में इससे पहले ही चुनाव कार्यक्रम संपन्न कराना आवश्यक है. Tags: 2024 Lok Sabha Elections, Election commissionFIRST PUBLISHED : June 6, 2024, 18:56 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed