एक्टर पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह का चुनावी शंखनाद ऐसे लगाएंगी सियासी दांव
Actor Pawan Singh News: भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने सोमवार को डेहरी में ऐसा ऐलान कर दिया जिसने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी. उन्होंने संकेत किया है कि काराकाट इलाके की किसी सीट से उनकी एंट्री तय है. क्या यह सियासी पारी पवन की हार का बदला है या ज्योति सियासत के आसमान में वाकई में चमकने को तैयार हैं?
