फिच रेटिंग्‍स ने माना भारत का लोहा कहा- टैरिफ का असर बौना कर सकते हैं मोदी!

Fitch on GDP Growth : एसएंडपी के बाद फिच रेटिंग्‍स ने भी भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था को लेकर बड़ा बयान दिया है. फिच ने कहा है क‍ि भारत की साख को बीबीबी- पर ही बरकरार रखा जाएगा. टैरिफ से जीडीपी पर असर तो पड़ेगा, लेकिन पीएम मोदी की हालिया घोषणाओं से इसका दबाव कम किया जा सकता है.

फिच रेटिंग्‍स ने माना भारत का लोहा कहा- टैरिफ का असर बौना कर सकते हैं मोदी!