फिच रेटिंग्स ने माना भारत का लोहा कहा- टैरिफ का असर बौना कर सकते हैं मोदी!
Fitch on GDP Growth : एसएंडपी के बाद फिच रेटिंग्स ने भी भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर बड़ा बयान दिया है. फिच ने कहा है कि भारत की साख को बीबीबी- पर ही बरकरार रखा जाएगा. टैरिफ से जीडीपी पर असर तो पड़ेगा, लेकिन पीएम मोदी की हालिया घोषणाओं से इसका दबाव कम किया जा सकता है.
