Choryasi Assembly Election 2022: चोरयासी सीट पर 22 साल से BJP काब‍िज 1985 के बाद से कांग्रेस की नहीं हुई एंट्री जानें स‍ियासी गण‍ित

Choryasi Assembly Election: चोरयासी व‍िधानसभा सीट को भाजपा के बड़े गढ़ के रूप में देखा जाता है. इस सीट पर भाजपा का 22 साल से वर्चस्‍व कायम है. प‍िछला 2017 का चुनाव भी भाजपा प्रत्‍याशी पटेल झंखना हितेशकुमार ने अपने पक्ष में क‍िया था. लेक‍िन इस बार क‍िस पार्टी का यहां पर कब्‍जा होगा, यह आने वाले समय में ही तय होगा. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) ने भी पूरी ताकत झोंकी हुई है.

Choryasi Assembly Election 2022: चोरयासी सीट पर 22 साल से BJP काब‍िज 1985 के बाद से कांग्रेस की नहीं हुई एंट्री जानें स‍ियासी गण‍ित
हाइलाइट्सकांग्रेस पार्टी 1985 के चुनाव के बाद नहीं जीती कोई चुनावभाजपा ने लगातार जीते छह चुनाव 1990 में वीआईपी के प्रत्‍याशी ने भी दर्ज की थी जीत चोरयासी. गुजरात व‍िधानसभा (Gujarat Assembly Elections) की 182 सीटों पर चुनाव होने जा रहा है. इनमें सूरत ज‍िला (Surat District) और नवसारी लोकसभा सीट (Navsari Parliamentary Constituency) के अंतर्गत चोरयासी व‍िधानसभा सीट (Choryasi Assembly Seat) बेहद खास मानी जा रही है. इस सीट को भाजपा के बड़े गढ़ के रूप में देखा जा रहा है. इस सीट पर भाजपा का 22 साल से वर्चस्‍व कायम है. प‍िछला 2017 का चुनाव भी भाजपा प्रत्‍याशी पटेल झंखना हितेशकुमार ने अपने पक्ष में क‍िया था. लेक‍िन इस बार क‍िस पार्टी का यहां पर कब्‍जा होगा, यह आने वाले समय में ही तय होगा. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) ने भी पूरी ताकत झोंकी हुई है. चोरयासी व‍िधानसभा सीट पर भाजपा ने सीट‍िंग व‍िधायक को ट‍िकट ना देकर संदीप देसाई (Sandip Desai) पर भरोसा जताया है. कांग्रेस ने कांतिलालभाई नानुभाई पटेल (Kantilal Nanubhai Patel) और आम आदमी पार्टी ने प्रकाशभाई ठेकेदार (Prakashbhai Contractor) को चुनावी दंगल में उतारा है. इस सीट पर आगामी 1 द‍िसंबर को पहले चरण में चुनाव होगा. Vagra Assembly Election 2022: वागरा सीट पर BJP का एक दशक से कब्‍जा, फ‍िर खि‍लेगा कमल या फ‍िर कांग्रेस करेगी वापसी, जानें स‍ियासी रुख साल 2017 के चुनाव में भाजपा के पटेल झंखना हितेशकुमार को 173,882 वोट हास‍िल हुए थे जबक‍ि कांग्रेस के पटेल योगेश भगवान को 63,063 मत प्राप्‍त हुए थे. दोनों के बीच जीत हार का बड़ा अंतराल 110,819 वोटों का र‍िकॉर्ड क‍िया गया था. वहीं, 2012 का चुनाव भाजपा के राजेंद्रभाई परभुभाई पटेल ने कांग्रेस को पराज‍ित कर जीता था. इस सीट से भाजपा 2007, 2002, 1998, 1995 के चुनाव लगातार जीतती आई है. वहीं 1990 में इस सीट पर वीआईपी पार्टी के मानुभाई दाह्यालभाई पटेल ने जनता दल के शेख ज़मीर अहमद आज़मी को हराकर चुनाव जीता था. कांग्रेस पार्टी यहां से 1985 में आख‍िरी चुनाव जीती थी. इसके बाद वह हर चुनाव में हारती आ रही है. चोरयासी सीट पर 5.66 लाख से ज्‍यादा मतदाता चोरयासी व‍िधानसभा सीट (Choryasi Assembly Seat) पर कुल मतदाताओं की संख्‍या 566511 है. इनमें 321450 पुरूष और 245034 मह‍िला मतदाता हैं. इस सीट पर अन्‍य मतदाताओं की संख्‍या 27 है. गुजरात में कुल वोटरों की संख्‍या पर नजर डाली जाए तो यह 4,90,89,765 है. इनमें 2,53,36,610 पुरूष, 2,37,51,738 मह‍िला और 1,417 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं. इस बार कुल 27,943 सर्व‍िस वोटर भी हैं. इससे कुल मतदाता इस बार 4,91,17,308 हैं. नवसारी लोकसभा सीट पर BJP लगा चुकी जीत की हैट्र‍िक चोरयासी व‍िधानसभा सीट (Choryasi Assembly Seat) सूरत ज‍िला (Surat District) और नवसारी लोकसभा सीट के तहत आती है. गुजरात की नवसारी लोकसभा सीट (Navsari Parliamentary Constituency) पर भाजपा 15 साल से काब‍िज है. इस संसदीय सीट से 2019 में भाजपा के चंद्रकांत रघुनाथ पाटि‍ल (C. R. Patil) ने कांग्रेस के धर्मेशभाई भीमभाई पटेल को 6,89,668 मतों के बड़े अंतराल से श‍िकस्‍त देकर तीसरी बार जीत दर्ज की थी. 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के चंद्रकांत रघुनाथ पाटि‍ल को 9,72,739 वोट म‍िले थे जबक‍ि कांग्रेस के धर्मेशभाई भीमभाई पटेल को मात्र 2,83,071 मत ही हास‍िल हुए थे. चंद्रकांत रघुनाथ पाटि‍ल ने 2014 और 2009 के चुनाव भी लगातार जीते थे. गुजरात की 182 सीटों पर दो चरणों में होंगे चुनाव बताते चलें क‍ि गुजरात की कुल 182 विधानसभा सीटों में से पहले चरण में 89 सीटों पर 1 दिसंबर को चुनाव होगा. वहीं बाकी 93 व‍िधानसभा सीटों पर 5 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. आगामी 8 दिसंबर को चुनाव पर‍िणाम घोष‍ित क‍िए जाएंगे. अहम बात यह है क‍ि इस बार भाजपा और कांग्रेस के अलावा चुनावी दंगल में आम आदमी पार्टी (AAP) भी मजबूती के साथ ताल ठोंके हुए है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Assembly election, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : December 02, 2022, 14:38 IST