T20WC: India-Pakistan मैच से पहले रोहित क्यों परेशान बोले- चोट से पहले टीम
T20WC: India-Pakistan मैच से पहले रोहित क्यों परेशान बोले- चोट से पहले टीम
India vs Pakistan T20 world cup: रोहित शर्मा ने एक बार फिर अमेरिका की खराब पिच का मामला उठाया है. रोहित ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि पाकिस्तान से मुकाबले के दौरान पिच से क्या उम्मीद की जाए. रोहित शर्मा आयरलैंड के खिलाफ अतिरिक्त उछाल के चलते चोटिल हो गए थे.
नई दिल्ली. रोहित शर्मा ने भारत-पाकिस्तान मुकाबले से पहले एक बार फिर पिच का मामला उठाया है. अमेरिकन पिच के बर्ताव से हैरान रोहित ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि पाकिस्तान से मुकाबले के दौरान इससे क्या उम्मीद की जाए क्योंकि यहां की ‘ड्रॉप-इन’ विकेट को लेकर क्यूरेटर भी ‘भ्रमित’ हैं. भारत और पाकिस्तान का मैच नासाउ काउंटी के मैदान पर होना है. ड्रॉप-इन पिचों को आयोजन स्थल से दूर तैयार करने के बाद मैदान में लगाया जाता है.
टी20 वर्ल्ड कप में न्यूयॉर्क में खेले गये मैचों में कम स्कोर बने हैं. यहां खेले गए मैच में आयरलैंड की टीम भारत के खिलाफ 100 से कम स्कोर पर सिमट गई थी. आईसीसी को भी पिच की खामियों को स्वीकार करते हुए एक बयान जारी करना पड़ा था. भारत और पाकिस्तान दोनों का यह टूर्नामेंट में दूसरा मैच है. पाकिस्तान अपने शुरुआती मुकाबले में अमेरिका से हार गया था जबकि भारत ने आयरलैंड को हराया था.
T20 world cup 2024: पहले बारिश का कहर और फिर ऑस्ट्रेलिया की मार, इंग्लैंड पर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा
रोहित ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच से एक दिन पहले कहा, ‘न्यूयॉर्क हमारा घरेलू मैदान नहीं है. हमने यहां दो मैच खेले हैं लेकिन हमें इसकी प्रकृति के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है. यह अलग-अलग दिनों में अलग-अलग तरीके से व्यवहार करता है, इसलिए क्यूरेटर भी भ्रमित है.’ उन्होंने कहा, ‘आप कल्पना कर सकते हैं कि हमें किस तरह की सोच रखने की जरूरत है. हम नहीं जानते कि हम किस पिच पर (पाकिस्तान के खिलाफ) खेल रहे हैं, इसलिए जो भी बेहतर क्रिकेट खेलेगा वह मैच जीतेगा.’
आउटफील्ड धीमी होने से रोहित शर्मा की चिंताएं और बढ़ गई हैं. भारतीय कप्तान ने कहा, ‘आउटफील्ड धीमी है. कुछ शॉट्स को मैदान पर बहुत अधिक उछाल मिलता है, और कुछ मैदानी शॉट में गति नहीं रहती है. ऐसे में विकेटों के बीच दौड़ना महत्वपूर्ण है. हमें परिस्थितियों के अनुसार खेलने की जरूरत है.’
चोट से पहले टीम का हित आता है
असमान उछाल के कारण आयरलैंड के खिलाफ टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में रोहित और ऋषभ पंत चोटिल भी हुए थे. रोहित ने कहा, ‘यह विश्व कप है इसलिए इससे बड़ा कुछ नहीं हो सकता. चोट लगने से पहले टीम का हित आता है. मैच जीतने के लिए विरोधी टीम और पिच पर ज्यादा ध्यान दिए बिना अच्छा क्रिकेट खेलना महत्वपूर्ण है.’
Tags: Icc T20 world cup, India Vs Pakistan, Rohit sharma, T20 World CupFIRST PUBLISHED : June 9, 2024, 07:22 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed