रिपोर्ट- पवन सिंह कुंवर
हल्द्वानी.कोरोना काल में लोगों को जिसने हंसना सिखाया, जिसने हर मुश्किल वक्त में लोगों का साथ दिया. चाहे दिन का उजाला हो या रात का अंधेरा, हर वक्त लोगों की मदद करता आया. ऐसा ही नाम है हल्द्वानी का रवि रोटी बैंक (Ravi Roti Bank Haldwani). आज हम बात कर रहे हैं हल्द्वानी शहर के इस अनोखे बैंक की, जो रुपयों-पैसों का नहीं बल्कि दुआओं का कारोबार करता है. आज हल्द्वानी में रवि रोटी बैंक अपनी एक अलग पहचान बना चुका है, जिसे लोगों का भी खूब प्यार मिल रहा है. रोटी, कपड़े, दवाइयों आदि से जरूरतमंदों की मदद करने के बाद अब इस संगठन के लोग खून देकर लोगों की जान बचा रहे हैं.
एमबीपीजी कॉलेज के पूर्व उपसचिव स्वर्गीय रवि यादव की द्वितीय पुण्यतिथि पर रवि रोटी बैंक ने कॉलेज परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया. ब्लड डोनेशन कैंप में 160 से ज्यादा लोगों ने रक्तदान किया. इस मौके पर वहां मौजूद लोगों ने रवि यादव के चित्र पर मार्ल्यापण कर श्रद्धांजलि दी और उन्हें याद किया. कोरोना काल में जिस रवि रोटी बैंक ने असहाय लोगों की मदद की थी, अब इस टीम के सदस्य खून देकर लोगों की जान बचाने का भी काम कर रहे हैं.
गौरतलब है कि रवि रोटी बैंक की टीम ने कोरोना काल में गरीब, असहाय, मानसिक रूप से कमजोर लोगों को भूखा व परेशान नहीं रहने दिया. रोटी बैंक की टीम ने हर रोज तकरीबन 2000 ऐसे लोगों तक भोजन पहुंचाया जो दिहाड़ी मजदूर, ठेले वाले थे और जिनका रोजगार कोरोना महामारी और लॉकडाउन के चलते ठप पड़ गया था. रवि रोटी बैंक की टीम आज भी लोगों को भोजन मुहैया कराती है. हल्द्वानी बस स्टेशन पर शाम होते ही सैकड़ों आंखें रवि रोटी बैंक की भोजन लाने वाली गाड़ी का इंतजार करती हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Haldwani newsFIRST PUBLISHED : August 29, 2022, 12:20 IST