CRPF जवान ने की ओपन फायरिंग 2 साथियों की हत्या करने के बाद खुद भी दी जान
Manipur News: मणिपुर में सीआरपीएफ के एक जवान ने अपनी बंदूक से अंधाधुंध फायरिंग कर दी, जिसमें उनके दो साथियों की मौत हो गई, जबकि आठ अन्य जख्मी हो गए. राज्य पुलिस ने कहा कि वह इस मामले की जांच कर रही है.
![CRPF जवान ने की ओपन फायरिंग 2 साथियों की हत्या करने के बाद खुद भी दी जान](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/CRPF-Jawan-2025-02-4e023e54b6afaebf7d589abcbe7654c9-3x2.jpg)