Majura Assembly Election 2022: BJP के गढ़ मजूरा सीट पर कांग्रेस नहीं लगा पाई सेंध हैट्रिक लगाने की चुनौती AAP भी मैदान में डटी
Majura Assembly Election 2022: BJP के गढ़ मजूरा सीट पर कांग्रेस नहीं लगा पाई सेंध हैट्रिक लगाने की चुनौती AAP भी मैदान में डटी
Majura Assembly Election: मजूरा विधानसभा सीट भाजपा के दबदबे वाली सीट के रूप में देखी जाती है. इस पर भाजपा एक दशक से काबिज है. पिछला 2017 का चुनाव भी भाजपा प्रत्याशी हर्ष रमेशभाई संघवी (Harsh Rameshbhai Sanghvi) ने अपने पक्ष में किया था. इस बार भी भाजपा ने सीटिंग विधायक हर्ष संघवी पर ही भरोसा जताया है.
हाइलाइट्सइस सीट पर कांग्रेस और भाजपा के बीच रहा है कड़ा मुकाबला आम आदमी पार्टी के चुनावी दंगल में उतरने से मुकाबला होगा त्रिकोणीय BJP ने पुराने चेहरे हर्ष संघवी पर फिर खेला दांव
मजूरा. गुजरात विधानसभा (Gujarat Assembly Elections) की 182 सीटों पर चुनाव होने जा रहा है. इनमें सूरत जिला (Surat District) और नवसारी लोकसभा सीट (Navsari Parliamentary Constituency) के अंतर्गत मजूरा विधानसभा सीट (Majura Assembly Seat) बेहद खास मानी जा रही है. इस सीट को भाजपा के दबदबे वाली सीट के रूप में देखा जा रहा है.
इस सीट पर भाजपा एक दशक से काबिज है. पिछला 2017 का चुनाव भी भाजपा प्रत्याशी हर्ष रमेशभाई संघवी (Harsh Rameshbhai Sanghvi) ने अपने पक्ष में किया था. लेकिन इस बार किस पार्टी का यहां पर कब्जा होगा, यह आने वाले समय में ही तय होगा. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) ने भी पूरी ताकत झोंकी हुई है.
मजूरा सीट पर भाजपा ने सीटिंग विधायक हर्ष रमेशभाई संघवी (Harsh Rameshbhai Sanghvi) पर ही भरोसा जताया है. कांग्रेस ने बलवंत शंतलाल जैन (Balwant Shantilal Jain) और आम आदमी पार्टी ने पी वी एस शर्मा (PVS Sarma) को चुनावी दंगल में उतारा है. इस सीट पर आगामी 1 दिसंबर को पहले चरण में चुनाव होगा.
Jambusar Assembly Election 2022: जंबूसर सीट को कांग्रेस ने BJP से झटका, इस बार AAP बिगाड़ेगी इन दलों का चुनावी गणित?
साल 2017 के चुनाव में भाजपा के हर्ष रमेशकुमार संघवी को 116,741 वोट हासिल हुए थे जबकि कांग्रेस के कोठारी अशोक मोहनलाल को 30,914 मत प्राप्त हुए थे. दोनों के बीच जीत हार का बड़ा अंतराल 85,827 वोटों का रिकॉर्ड किया गया था. वहीं, 2012 का चुनाव भी भाजपा के हर्ष रमेशकुमार संघवी ने कांग्रेस को पराजित कर जीता था.
मजूरा सीट पर 2.78 लाख से ज्यादा मतदाता
मजूरा विधानसभा सीट (Majura Assembly Seat) पर कुल मतदाताओं की संख्या 278967 है. इनमें 151771 पुरूष और 127187 महिला मतदाता हैं. इस सीट पर अन्य मतदाताओं की संख्या 9 है. गुजरात में कुल वोटरों की संख्या पर नजर डाली जाए तो यह 4,90,89,765 है. इनमें 2,53,36,610 पुरूष, 2,37,51,738 महिला और 1,417 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं. इस बार कुल 27,943 सर्विस वोटर भी हैं. इससे कुल मतदाता इस बार 4,91,17,308 हैं.
नवसारी लोकसभा सीट पर BJP लगा चुकी जीत की हैट्रिक
मजूरा विधानसभा सीट (Majura Assembly Seat) सूरत जिला (Surat District) और नवसारी लोकसभा सीट के तहत आती है. गुजरात की नवसारी लोकसभा सीट (Navsari Parliamentary Constituency) पर भाजपा 15 साल से काबिज है. इस संसदीय सीट से 2019 में भाजपा के चंद्रकांत रघुनाथ पाटिल (C. R. Patil) ने कांग्रेस के धर्मेशभाई भीमभाई पटेल को 6,89,668 मतों के बड़े अंतराल से शिकस्त देकर तीसरी बार जीत दर्ज की थी.
2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के चंद्रकांत रघुनाथ पाटिल को 9,72,739 वोट मिले थे जबकि कांग्रेस के धर्मेशभाई भीमभाई पटेल को मात्र 2,83,071 मत ही हासिल हुए थे. चंद्रकांत रघुनाथ पाटिल ने 2014 और 2009 के चुनाव भी लगातार जीते थे.
गुजरात की 182 सीटों पर दो चरणों में होंगे चुनाव
बताते चलें कि गुजरात की कुल 182 विधानसभा सीटों में से पहले चरण में 89 सीटों पर 1 दिसंबर को चुनाव होगा. वहीं बाकी 93 विधानसभा सीटों पर 5 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. आगामी 8 दिसंबर को चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे. अहम बात यह है कि इस बार भाजपा और कांग्रेस के अलावा चुनावी दंगल में आम आदमी पार्टी (AAP) भी मजबूती के साथ ताल ठोंके हुए है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Assembly election, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : December 02, 2022, 14:38 IST