आफत: तेज आंधी में भड़क उठी चिंगारी 40 घर स्वाह फायर ब्रिगेड पर गिरा पेड़
आफत: तेज आंधी में भड़क उठी चिंगारी 40 घर स्वाह फायर ब्रिगेड पर गिरा पेड़
हरदोई जिले के गांव फुकहा के घरों में लगी आग को बुझाने के लिए जब फायर ब्रिगेड आ रही थी, तो रास्ते में एक पेड़ उखड़कर उस पर जा गिरा. इससे समय पर फायर ब्रिगेड नहीं पहुंचने से आग में बड़े पैमाने पर संपत्ति का नुकसान हुआ है.
उत्तर प्रदेश के हरदोई में बड़ा आग हादसा हुआ है. यहां एक गांव में आग लग गई. इस आग में तेज आंधी ने घी डालने का काम कर दिया. हवाओं के साथ आग भड़कती गई और देखते ही देखते पूरे गांव को अपनी चपेट में ले लिया. इस भीषण अग्निकांड में 40 घर जलकर राख हो गए. हालांकि, किसी जनहानि के समाचार नहीं हैं, लेकिन दो दर्जन मवेशी सहित बड़े पैमाने पर संपत्ति का नुकसान हुआ है.
यह घटना हरदोई के टड़ियावां के फुकहा गांव की है. बताया जा रहा है कि एक घर में चूल्हे से उठी चिंगारी से पास ही रखे पुआल में आग लग गई. उस समय तेज आंधी चल रही है. आंधी के चलते जलते हुए पुआल इधर-उधर उड़ने लगे और आग फैलने लगी. कुछ ही समय में आग इस घर से उस घर में फैलती हुई 40 घरों को अपनी चपेट में ले लिया. चारों तरफ चीख-पुकार मच गई. लोग अपनी जान बचाकर घरों से भागने लगे. लेकिन घरों में बंधी गाय-भैंस आग की जद में आ गईं.
इतना ही नहीं, आग लगने की सूचना फौरन दमकल विभाग को दी गई. दमकल विभाग एकदम हरकत में आया गांव की ओर आग बुझाने वाली गाड़ी रवाना कर दी, लेकिन रास्ते में आंधी के चलते एक पेड़ उखड़कर दमकल गाड़ी पर गिर गया. जिसके चलते आग बुझाने वाली गाड़ी भी समय पर गांव नहीं पहुंच सकी.
ग्रामीणों ने फौरन अपने पंपसेट चलाकर आग पर पानी डालकर उसे बुझाने का प्रयास किया. लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. आग से लगभग आधा गांव जलकर स्वाह हो गया. घरों में रखा अनाज, गृहस्थी का सामान, नगदी आदि जलकर राख हो गई.
ग्रामीणों को गुस्सा इस बात का है कि इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी कोई अधिकारी गांववालों का हालचाल जानने नहीं पहुंचा.
Tags: Hardoi News, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : June 6, 2024, 18:50 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed